भारतीय वायुसेना ने उठाया बड़ा कदम, बदला 72 साल पुराना झंडा, देखिए तस्वीरें | 91 indian air force day celebrated in prayagraj uttar pradesh air force gets new flag on this day


भारतीय वायु सेना (PTI)
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रविवार यानी 8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना के 91वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर वायुसेना को नया ध्वज मिला. नए वायुसेना ध्वज का अनावरण वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने किया. 91वें स्थापना दिवस के मौके पर वायुसेना ने जोश और जज्बे के साथ अपनी ताकत दिखाई.
बमरौली वायुसेना स्टेशन पर आयोजित समारोह में वायुसेना के कई लड़ाकू विमानों और जहाजों ने अपनी जांबाजी का कमाल दिखाया. इस मौके पर भारत की ड्रोन शक्ति का प्रदर्शन नए ध्वज के साथ किया. नए ध्वज को सलामी दी गई.

भारतीय वायु सेना का ध्वज बदल गया. (twitter/IAF)
‘सभी चुनौतियों का करना होगा सामना’
इस मौके पर एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने कहा कि वर्तमान को देखते हुए सेना को अपनी रणनीति में बदलाव करने के साथ ही उसकी क्षमताओं को बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना को अपने रास्ते में आने वाली सभी नई चुनौतियों का सामना करना होगा. शांति और सुरक्षा के लिए जरूरत पड़ने पर युद्ध लड़ने और जीतने के तैयार रहना बेहद जरूरी है.
‘नौ दशकों में भारतीय वायुसेना का लगातार विकास हुआ’
उन्होंने कहा कि पिछले नौ दशकों में भारतीय वायुसेना का लगातार विकास हुआ है, आज वायु सेना दुनिया की सबसे बेहतरीन वायु सेनाओं में शामिल है. उन्होंने कहा कि इस साल भारतीय वायु सेना ने अन्य देशों के साथ आठ बार अभ्यास किया और शानदार प्रदर्शन किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2032 में भारतीय वायु सेना के 100 साल पूरे होंगे हमें तब तक सर्वश्रेष्ठ सेना बनना होगा. उन्होंने सभी से हर काम में बेहतर प्रयास करने का आग्रह किया.
‘हर खतरे के लिए हमेशा तैयार रहें’
इसके साथ ही एयर चीफ मार्शल ने कहा कि पहली बार देश में निर्मित एलसीए ने विदेश में अभ्यास किया, जो हमारे कौशल का प्रदर्शन करता है. साथ ही एक शक्तिशाली वायु सेना के रूप में हमारे कद को बढ़ाता है. उन्होंने वायु सेना के जवानों से अनुशासन, अखंडता की संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ ही हर खतरे के लिए हमेशा तैयार रहने को कहा.
72 साल बाद वायुसेना को मिला नया ध्वज
बात अगर वायुसेना के नए ध्वज की करें तो 72 साल बाद सेना को नया ध्वज मिला है. ध्वज में राष्ट्रीय चिन्ह , ऊपर अशोक स्तंभ बना है जिसके नीचे ‘सत्यमेव जयते लिखा है’. अशोक स्तंभ के नीचे एक ईगल बना हुआ है जिसके पंख फैले हुए है. ईगल के नीचे देवनगरी में ‘गौरव के साथ आकाश छुएं’ लिखा है जो भारतीय वायु सेना का आदर्श वाक्य है.