उत्तर प्रदेशभारत

मंगेतर से फोन पर की बात, फिर कमरे में जाकर युवती ने लगा ली फांसी, दो महीने बाद होनी थी शादी | Hamirpur Girl hanged herself after talking to her fiance marriage was to happen after two months stwtg

मंगेतर से फोन पर की बात, फिर कमरे में जाकर युवती ने लगा ली फांसी, दो महीने बाद होनी थी शादी

प्रतीकात्मक तस्वीर.

यूपी के हमीरपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने पहले अपने होने वाले पति से फोन पर बात की. फिर उसके बाद आत्महत्या कर ली. दोनों की शादी दो महीने बाद होनी थी. लेकिन उससे पहले ही घर में मातम का माहौल पसर गया. युवती की मौत के बाद से घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है.

मामला मेरापुर मोहल्ला का है. यहां रहने वाले रामप्रकाश निषाद की 22 वर्षीय बेटी रुचि ने गुरुवार को घर मे फांसी लगा ली. घर वालों ने जैसे ही युवती को फांसी के फंदे से लटका देखा तो तुरंत उसे नीचे उतारा. वे लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया. युवती के परिजनों ने अस्पताल के कर्मचारियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए वहां जमकर हंगामा भी काटा. जिसके बाद पुलिस को बुलाना पड़ गया.

पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत करवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मामले में जांच की जा रही है. मृतका की मां भानमती कि मानें तो 15 दिन पहले बेटी की सगाई रस्म हुई थी. आने वाली नवरात्र में शादी की तारीख तय होनी थी और दो महीने बाद शादी होनी थी. भानमती का ये भी कहना है कि लड़के के परिजनों से कई दिनों से बात हो रही थी. लेकिन लड़के वाले कुछ जवाब नहीं दे रहे थे. रुचि लड़के से अक्सर फोन में बात करती थी. गुरुवार को भी दोनों के बीच फोन पर बात हुई. इस दौरान लड़के ने रुचि से शादी को लेकर कुछ कह दिया. इसी से आहत होकर रुचि ने घर में अपने कमरे में फांसी लगा ली.

ये भी पढ़ें

अस्पताल वालों पर लगाया लापरवाही का आरोप

रुचि को फांसी के फंदे से उतारकर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इमरजेंसी में तैनात डॉ. विपिन ने युवती को मृत घोषित कर दिया. परिजनों का आरोप है कि रुचि की जान बचाई जा सकती थी. लेकिन अस्पताल में ईसीजी मशीन नहीं थी. उन्होंने ईसीजी मशीन लाने में समय लगा दिया, जिस कारण युवती की जान नहीं बचाई जा सकी. परिजनों ने इसे लेकर अस्पताल में खूब हंगामा काटा. बात पुलिस तक पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के परिजनों को शांत करवाया. फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. क्राइम इंस्पेक्टर गुलाब चंद्र सोनकर ने बताया कि मामला आत्महत्या का है. लेकिन फिर भी हर एंगल से जांच की जा रही है.

(इनपुट: विनीत तिवारी)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button