उत्तर प्रदेशभारत

मथुरा: बीजेपी की जीत पर कार्यकर्ता मना रहे थे जश्न, पुलिसकर्मी ने बुझाई आतिशबाजी

मथुरा: बीजेपी की जीत पर कार्यकर्ता मना रहे थे जश्न, पुलिसकर्मी ने बुझाई आतिशबाजी

पटाखे बुझाता पुलिसकर्मी

उत्तर प्रदेश के मथुरा में भाजपा की जीत पर जश्न मना रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका. शहर के होली गेट पर पुलिस जश्न में जलते पटाखे पैरों से बुझाते नजर आई. पुलिस कर्मी ने भाजपा की जीत का जश्न मना रहे कार्यकर्ताओं के सामने केजरीवाल और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली विधानसभा चुनाव व मिल्कीपुर विधानसभा में मिली जीत का जोरदार जश्न होली गेट चौराहे पर मनाया. महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता होली गेट चौराहा पर एकत्रित हुए. जहां आतिशबाजी और ढोल-नगाड़ों की थाप पर जश्न मनाया गया.

इस मौके पर मथुरा-वृंदावन विधायक श्रीकांत शर्मा ने कहा कि हमने दिल्ली चुनाव जीता है और मैं प्रधानमंत्री मोदी को उनके सुशासन के कारण मिली इस जीत के लिए बधाई देना चाहता हूं. वहीं उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने पीएम मोदी की कल्याणकारी योजनाओं पर अपना भरोसा जताया है. लोगों ने आम आदमी पार्टी को सत्ता से बेदखल कर दिया है. वहीं उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के विचार कम्युनिस्ट हैं. उन्होंने कभी दिल्ली के लोगों की परवाह नहीं की. वहीं उन्होंने कहा भाजपा की डबल इंजन सरकार दिल्ली के विकास के लिए काम करेगी.

पुलिसकर्मी ने बुझाए पटाखे

वहीं सबसे बड़ी बात यह हुई कि जब बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली में हुई ऐतिहासिक जीत के बाद जश्न मना रहे थे तो वहीं मथुरा के सबसे प्रसिद्ध स्थान जिसको मथुरा का असली हृदय कहा जाता है. होली गेट पर एक पुलिसकर्मी आया और पटाखे को बुझाने लगा.

पटाखे को बुझाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से पुलिसकर्मी पटाखे को बुझाने की कोशिश कर रहा है. वहीं जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने उससे पूछा कि क्यों ऐसा कर रहे हो तो उसने इंकलाब जिंदाबाद, केजरीवाल जिंदाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया.

BJP कार्यकर्ताओं के सामने लगाए नारे

पुलिसकर्मी ने इंकलाब जिंदाबाद, केजरीवाल जिंदाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया. नारे से सभी भाजपा कार्यकर्ता अचंभित हो गए और उस पुलिस वाले के नारे को सुनकर कोई कुछ नहीं बोला. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर इस पुलिस वाले ने ऐसा क्यों किया? और कौन था? पुलिस वाले का क्या नाम था? इसको लेकर अभी कुछ भी सामने नहीं आया है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button