मम्मी पापा से वोट दिलवाओ, परीक्षा में मिलेंगे एक्स्ट्रा नंबर… UP के इस DM की अनोखी स्कीम | lok sabha elections 2024 gonda dm neha sharma parents vote will give extra marks in exam stwas


गोंडा में 20 मई को डाले जाएंगे वोट.
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन अपने स्तर पर कई प्रयोग कर रहा है. ऐसा ही अभिनव प्रयोग गोंडा जिला प्रशासन ने किया है. गोंडा में अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले मतदाताओं के बच्चों को परीक्षाओं में अतिरिक्त अंक प्रदान किए जाएंगे. यानी मम्मी-पापा के वोट बच्चों को क्लास में अतिरिक्त अंक दिलाने में सहायक साबित होंगे. उल्लेखनीय है कि गोंडा जिले में मतदाता जागरूकता को लेकर कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसमें 15 हजार से ज्यादा मतदाताओं का शपथ कार्यक्रम, ट्रांसजेंडर संवाद, गोंडा मतदान लीग, हर घर सकोरा, मंगल दल हेतु प्रतियोगिता, रैली, नुक्कड़ नाटक, गोष्ठी के साथ ही अब एक और अनूठी पहल की गई है.
इस नई पहल के बारे में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि स्कूलों में पढ़ने वाले ऐसे बच्चे जो अभी मतदाता नहीं हैं, उन्हें अपने मम्मी-पापा को जागरूक करना होगा. उन्हें सुनिश्चित करना होगा कि उनके मम्मी-पापा आगामी 20 मई को मतदान अवश्य करें. वहीं, ऐसे छात्र जो मतदाता हैं, उन्हें अपने मम्मी-पापा के साथ ही अपना मतदान भी सुनिश्चित करना होगा. अतिरिक्त अंकों का लाभ उन्हीं छात्र/छात्राओं को प्राप्त होगा, जिनके द्वारा अपने माता-माता/अभिभावक के साथ पोलिंग बूथ पर तर्जनी पर लगी इंक सहित ली गई सेल्फी समेत रिपोर्ट विद्यालय/कॉलेज में प्रस्तुत की जाएगी.
गोंडा में 20 मई को डाले जाएंगे वोट
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक और प्राचार्य, श्री लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय इसे अपने स्तर से प्रचारित कराते हुए अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे. मालूम हो कि गोंडा जनपद में लोकसभा चुनाव 5वें चरण यानी 20 मई को होना है. गोंडा में 25.30 लाख पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 13.50 लाख पुरुष, 11.82 लाख महिलाएं और 94 ट्रांसजेंडर हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में, इस चुनाव क्षेत्र में 52.2 प्रतिशत मतदान रहा था, जो कि राज्य औसत 59.21 प्रतिशत से कम था. इसी क्रम में आगामी 2024 आम चुनावों में भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रयास जारी हैं.
DM नेहा शर्मा ने दी जानकारी
गोंडा DM नेहा शर्मा ने कहा कि ये हमारी अनूठी पहल है. लोकसभा चुनाव में 20 मई को गोंडा में वोट डाले जाएंगे. जो बच्चे अपने माता-पिता को वोटिंग के लिए प्रेरित करेंगे, उन्हें एग्जाम में एक्स्ट्रा नंबर दिए जाएंगे. जो बच्चे माता-पिता की इंक लगी अंगुली के साथ सेल्फी भेजेंगे, उन्हें इंटर्नल असेसमेंट में अलग से अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे.