उत्तर प्रदेशभारत

मरा मानकर बंद किया केस… 20 साल बाद हत्थे चढ़ा कुख्यात हत्यारा | Mumbai Police Murderer Arrested Arrested Declared Dead Kandivali

मरा मानकर बंद किया केस... 20 साल बाद हत्थे चढ़ा कुख्यात हत्यारा

मुंबई पुलिस ने पकड़ा 20 साल पहले मृत घोषित बदमाश

मुंबई पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जिस बदमाश को मरा हुआ जानकर उसके खिलाफ दर्ज हत्या और हत्या के प्रयास की आधा दर्जन फाइलें बंद कर दी थीं, 20 साल जिंदा मिला है. फिलहाल पुलिस ने इस बदमाश को अरेस्ट कर अदालत में पेश किया है, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 20 वर्षों से नाम और पहचान बदलकर नाला सोपारा इलाके में रह रहा यह बदमाश अपने पत्नी बच्चों से भी मिलने नहीं आ रहा था.

मुंबई पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान दीपक नारायण भिसे हैं. उसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट और रंगदारी मांगने के मुकदमे लंबित हैं. इन मामलों की सुनवाई में यह बदमाश साल 2003 तक तो कोर्ट में पेश होता रहा, लेकिन उसके बाद से लापता हो गया. ऐसे में पुलिस ने उसके खिलाफ जमानती और गैरजमानती वारंट जारी किया. उसके पत्नी बच्चों से पूछताछ की. बावजूद इसके जब कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस ने उसे मरा घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें

इसके बाद पुलिस ने इस बदमाश के खिलाफ सभी मामलों की फाइल भी बंद कर दी. इसी बीच दो दिन पहले पुलिस को सूचना मिली कि यह बदमाश नाला सोपारा इलाके में नाम और पहचान छिपा कर रहा है. इस सूचना के बाद पुलिस ने अपने स्तर से पड़ताल किया और सूचना की पुष्टि होते ही 62 वर्षीय इस आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. मुंबई के कांदिवली थाने की पुलिस की मुताबिक करीब 20 साल से यह बदमाश मृत घोषित है. हालांकि अब यह बदमाश जिंदा मिला है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button