उत्तर प्रदेशभारत

मां बीमार कैसे दें दहेज…इतना कहने पर भी नहीं पसीजा दिल, पति सास ने महिला को घर से निकाला | Gorakhpur: Husband throws woman out of house for dowry

मां बीमार कैसे दें दहेज...इतना कहने पर भी नहीं पसीजा दिल, पति-सास ने महिला को घर से निकाला

सांकेतिक फोटो

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दहेज प्रताड़ना का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पीपीगंज थाना क्षेत्र में दहेज के लिए विवाहिता को घर से निकाल दिया गया. ससुराल के लोग दहेज में दो लाख रुपये और बुलेट मोटरसाइकिल मायके से लाने के लिए कह रहे थे. विवाहिता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति व सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

विवाहिता के भाई रमेश ने पुलिस को बताया कि वह महाराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र स्थित मोडिला गांव का निवासी है. एक वर्ष पूर्व बहन की शादी पीपीगंज थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के रहने वाले सूरज के साथ धूमधाम से की थी. ससुराल के लोगों की मांग के अनुसार भरपूर दहेज भी दिया था. बहन की खुशहाली के लिए हम लोगों ने हरजतन किया. अपनी जरूरत को सीमित कर दान-दहेज देने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी. बारातियों का स्वागत भी काफी अच्छे से किया गया था. उस समय सारे लोग प्रसन्न भी थे.

महिला के भाई ने लगाए आरोप

भाई के मुताबिक,विदाई के बाद जब बहन ससुराल पहुंची, तो कुछ दिन तो सबकुछ ठीक रहा, लेकिन उसके बाद ससुराल के लोगों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. पति व सास लगातार उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करती थीं. अक्सर पिटाई भी करते थे, तो कभी खाना देना बंद कर देते थे. बार-बार दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल और ₹200000 और लाने के लिए कहते थे. बहन के असमर्थता जताने पर उसकी पिटाई करते थे. मुझे जब इस बात की जानकारी होई तो मैं बहन के ससुराल पहुंचा और ससुराल के लोगों से निवेदन किया कि हमारी क्षमता और दहेज देने की नहीं है. हम आपनी बीमार मां का इलाज भी करवा रहे हैं. शादी के समय आप लोगों ने जो भी मांग की थी हमने उसे कर्ज आदि लेकर किसी तरह से पूरा कर दिया. बार-बार आप मांग करेंगे तो उसे पूरा करना संभव नहीं है. मैं बहुत परेशान चल रहा हूं. बावजूद इसके ससुराल के लोग नहीं माने.

कुछ दिन के बादपंचायत हुई. उस समय उन लोगों ने कहा ठीक है, अब हम लोग दहेज नहीं मांगेंगे. आपकी बहन को प्रताड़ित भी नहीं करेंगे, लेकिन वह अपनी आदत से बाज नहीं आए. अचानक एक दिन उन लोगों ने मेरी बहन की बुरी तरह से पिटाई कर घायल कर दिया. सूचना पर मैं पहुंचा तो उसे लाकर अस्पताल में भर्ती कराया. अभी भी उसका इलाज चल रहा है.

इस संबंध में एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि विवाहिता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति सूरज व सास मुन्नी देवी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button