विश्व

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू बोले- ‘हम छोटे हैं, लेकिन ये हमें धमकाने का लाइसेंस नहीं’

India-Maldives Row: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे की तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर शेयर किए जाने के बाद से भारत-मालदीव के बीच तल्‍खी बरकरार है. ऐसे में अब मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का ताजा बयान आया है, ज‍िसमें उन्‍होंने भारत पर अप्रत्‍यक्ष रूप से कटाक्ष किया है. 

ह‍िन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक, राष्‍ट्रपत‍ि मुइज्‍जू अपनी 5 द‍िवसीय चीन यात्रा पूरी कर मालदीव लौटे हैं. उन्‍होंने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान कहा कि हम छोटे हो सकते हैं लेकिन इससे उनको हमें धमकाने का लाइसेंस नहीं मिल जाता है. 

पीएम मोदी पर मालदीव के नेताओं और मंत्र‍ियों ने की थी अपमानजनक ट‍िप्‍पणी

मालदीव के राष्‍ट्रपत‍ि का यह बयान उस समय आया है जब दोनों देशों के राजनय‍िक संबंध तनावपूर्ण माने जा रहे हैं. व‍िवाद उस वक्‍त उपजा था जब द्वीप राष्ट्र मालदीव के नेताओं और कई मंत्रि‍यों ने प्रधानमंत्री मोदी की हालिया लक्षद्वीप यात्रा पर अपमानजनक टिप्पणी की थी. इस मामले पर मालदीव सरकार ने अपने 3 मंत्रियों को उनके पदों से पिछले 7 जनवरी को निलंबित भी कर द‍िया था. 

भारत के साथ राजनयिक विवाद के बीच मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने अपनी पहली चीन यात्रा के दौरान बीजिंग में गुरुवार (11 जनवरी) को कहा था कि वह मालदीव के आंतरिक मामलों में ‘बाहरी हस्तक्षेप का दृढ़ता से विरोध करते हैं’ और द्वीपीय राष्ट्र की संप्रभुता और स्वतंत्रता को कायम करने में उसका समर्थन करते हैं. 

मालदीव और चीन के साझा बयान में कही गई थी ये बात

मुइज्जू की शीर्ष चीनी नेताओं के साथ वार्ता के बाद एक संयुक्त बयान भी जारी क‍िया गया था. इसमें कहा गया था, ‘दोनों पक्ष अपने मूल हितों की रक्षा के लिए एक-दूसरे का दृढ़ता से समर्थन करते रहने पर सहमत हैं.’

मोहम्मद मुइज्जू की चीन से ज्‍यादा पर्यटक भेजने की अपील  

इस दौरान मालदीव ने चीन से यह भी आग्रह क‍िया था क‍ि वो द्वीप राष्ट्र में अधिक पर्यटकों को भेजने के प्रयासों को ‘तेज’ करने में सहयोग करे. मालदीव के राष्‍ट्रपत‍ि मुइज्जू ने बुधवार (10 जनवरी) को अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग से भी मुलाकात की थी. इसके बाद दोनों देशों के बीच 20 अहम समझौतों पर भी हस्ताक्षर हुए.

(पीटीआई-भाषा इनपुट्स के साथ) 

यह भी पढ़ें: Japan: हवा में था बोइंग 737, अचानक खिड़की पर दिखी दरार तो मच गया हड़कंप और फिर…

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button