मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक में घुसी कार; 6 की दर्दनाक मौत | Muzaffarnagar road accident , car HIT truck; 6 DEATH


हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा नेशनल हाईवे 58 पर हुआ. यहां एक तेज रफ्तार में कार ने ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में कारसवार सभी 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. कार से शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.सभी मृतक दिल्ली शाहदरा के बताए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, कार दिल्ली से हरिद्वार जा रही थी. कार पूरी स्पीड में थी. तभी ड्राइवर का कार से संतुलन हट गया और कार ट्रक से जा टकराई. यह हादसा सोमवार देर रात हुआ. हादसे के बाद सड़क से गुजर रहे लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.
खबर अपडेट हो रही है