उत्तर प्रदेशभारत

‘मुझको लाठी से मारो’… थाने के अंदर बैठ गए सपा विधायक, पुलिस से कहा- गुंडई कर रहे हो

'मुझको लाठी से मारो'... थाने के अंदर बैठ गए सपा विधायक, पुलिस से कहा- गुंडई कर रहे हो

फजलगंज थाने में धरने पर बैठे सपा विधायक अमिताभ बाजपेई.

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की आर्यनगर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई अक्सर चर्चा में रहते हैं. वह कभी बीच सड़क धरने पर बैठ जाते हैं तो कभी पुलिस अधिकारियों से ही उलझ जाते हैं. इस बार वह थाने में ही धरने पर बैठ गए और थानाध्यक्ष के कहने लगे कि मुझे लाठी से मरवाओ. गुंडई करोगे तो करो. इस दौरान थानाध्यक्ष सपा विधायक अमिताभ बाजपेई से बार-बार धरने पर से उठने की विनती कर रहे थे.

जानकारी के मुताबिक, फजलगंज थाना पुलिस ने एक युवक को क्षेत्र में नशेबाजी एवं अराजकता करने के चलते पकड़ा था. पुलिस से उसे थाने लेकर आई थी और लॉकअप में बंद कर दिया था. साथ ही धारा 151 के तहत उसका चालान भी कर दिया. जब पुलिस की इस कार्रवाई की जानकारी सपा विधायक अमिताभ बाजपेई को हुई तो वह फजलगंज थाने पहुंच गए. पहले तो उन्होंने पुलिस से युवक को लॉकअप में बंद करने का कारण पूछा, फिर छोड़ने को कहा.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

हालांकि फजलगंज थानाध्यक्ष ने युवक को छोड़ने से इनकार कर दिया. इससे गुस्साए सपा विधायक अमिताभ बाजपेई थाने में ही जमीन पर धरने पर बैठ गए. विधायक को थाने के अंदर धरने पर बैठा देख पुलिस सकते में आ गई. जब इस बात की जानकारी मीडिया वालों को हुई तो वह भी थाने पहुंच गए. देखते ही देखते विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.

थाने से टस से मस नहीं हुए सपा विधायक

सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस वालों की मौजूदगी में कहा कि मेरे ऊपर लाठी बरसाओ. जब तक युवक को छोड़ोगे नहीं, थाने से मैं जाऊंगा नहीं. तुम लोग गुंडई कर रहे हो तो करो. इस दौरान फजलगंज थानाध्यक्ष सपा विधायक से बार-बार विनती करते रहे कि सर धरने से उठ जाएं, लेकिन अमिताभ बाजपेई भी अपनी मांगों को लेकर अडिग और धरने से टस से मस नहीं हुए.

जब इस बारे में थानाध्यक्ष से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि अराजकतत्व को छुड़वाने सपा विधायक अमिताभ बाजपेई आए थे. उनका कहना था कि बिना किसी कार्रवाई के युवक को छोड़ा जाए, जबकि युवक क्षेत्र में नशेबाजी एवं अराजकता फैलाने में संलिप्त है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button