मुरादाबाद: अवैध खनन रोकने गई टीम पर हमला, SDM पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश


पुलिस ने जब्त किया खनन माफियाओं का सामान.
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में अवैध खनन करने वालों खनन माफियाओं के द्वारा एसडीएम, तहसीलदार और खनन विभाग के साथ पहुंची पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया. दरअसल, प्रशासन की टीम को जानकारी मिली कि भोजपुर थाना क्षेत्र में ढेला नदी पर कुछ अज्ञात लोग खनन कर रहे हैं. सूचना मिलते ही तत्काल एक टीम का गठन किया गया. टीम ने जैसे ही खनन कर रहे लोगों पर दबिश दी तो यह देख सभी सकते में आ गए.
खनन माफियाओं ने भी पुलिस-प्रशासन से हाथ दो हाथ करने की सोची और उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान उनकी गाड़ी खेत में फंस गई. गाड़ी के खेत में फंसते ही खनन माफिया मौके से फरार हो गए. वहीं पुलिस ने मौके से खनन में इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ियां बरामद की. साथ ही लेखपाल के द्वारा भोजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. लेखपाल की शिकायत पर पुलिस ने खनन माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
ढेला नदी में हो रहा अवैध खनन
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा जाएगा. वहीं थाने में दी गई शिकायत में धर्मपुर के लेखपाल सुरेश कुमार ने बताया कि ढेला नदी पर अवैध खनन की सूचना मिली थी, जिसमें टीम पहुंची थी. टीम में एसडीएम, तहसीलदार, खनन अधिकारी और भोजपुर पुलिस टीम शामिल थी. खनन माफिया के द्वारा खुद को गिरा हुआ देखकर बचने के लिए टीम पर हमला किया गया. पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने आरोपियों पर दर्ज की FIR
एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि खनन आरोपियों के द्वारा टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की गई. आरोपियों ने गन्ने की फसल को भी बर्बाद दिया. इसके बाद आरोपी वहां से भाग गए. पुलिस ने मौके से दो ट्रैक्टर और एक हाइड्रा बरामद किया. मामले में भोजपुर थाने में FIR दर्ज की गई है. पुलिस के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कई टीमों का गठन किया गया है, जो लगातार दबिश दे रहे हैं.