उत्तर प्रदेशभारत

मुर्गा बनाकर पीटा…स्कूल में खेल रही थी बच्चियां और भड़क पड़ा टीचर, थाने पहुंचे घरवाले | Baghpat school teacher beat two girl students playing Guardian file case on police-stwd

मुर्गा बनाकर पीटा...स्कूल में खेल रही थी बच्चियां और भड़क पड़ा टीचर, थाने पहुंचे घरवाले

पीड़ित छात्रा और उसकी मां

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में दो नाबालिग छात्राओं को स्कूल में बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. जिले के बड़का गांव में स्थित संविलियन स्कूल में शुक्रवार को दो छात्राओं को टीचर सचिन गुप्ता ने मुर्गा बनाकर बेहरमी से पीटा है. इस दौरान एक छात्रा घायल हो गई. इसके बाद महिला अपनी घायल बेटी को लेकर कोतवाली बड़ौत पहुंची. पुलिस में आरोपी टीचर के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने घायल छात्रा को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराकर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, बड़का गांव के एक व्य​क्ति की 11 साल की बेटी संविलियन स्कूल में कक्षा छह में पढ़ती है. शुक्रवार को दोपहार के लंच के दौरान उसकी बेटी कक्षा तीन में पढ़ने वाली एक अन्य छात्रा के साथ स्कूल में खेल रही थी. इसी दौरान जमीन पर लटकी पेड़ की टहनी पर उसका पैर आ गया. बस इसी बात को लेकर टीचर सचिन गुप्ता ने दोनों छात्राओं को मुर्गा बनाकर डंडे से पीट दिया.

महिला ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

सूचना पाकर कक्षा छह में पढने वाली छात्रा की मां स्कूल पहुंची. आरोप है कि टीचर सचिन गुप्ता ने नाबालिग छात्रा संग अभ्रदता की. इसके बाद पीड़ित छात्रा की मां कोतवाली पहुंची. पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि ​टीचर ने बेटी को मुर्गा बनाकर बेहरमी से पीटा और डंडा लगने से उसकी बेटी के हाथ में चोट लग गई. महिला ने आरोपी टीचर के ​खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें

इसके बाद पुलिस ने घायल छात्रा को सीएचसी पर भर्ती कराया. जहां से एक्स-रे लेकर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है. हालांकि, अभी तक दूसरी छात्रा के परिजनों ने इस संबंध में कोई तहरीर नहीं दी है.

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

इस मामले पर बागपत के बीईओ अनिल कुमार ने बताया कि एक छात्रा पेड़ पर चढ़ रही थी. अध्यापक ने उसे नीचे उतरने के लिए डंडा दिखाया तो वह उसके हाथ में लग गया. छात्रा को मामूली चोट लग गई. छात्राओं को मुर्गा बनाकर पीटने के मामले की जांच कराई जाएगी. जांच में आरोप सिद्व होने पर ​शिक्षक के ​खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button