मेरठ: उगाही की खबर पर रात में दौड़ पड़े BJP MLA, सिपाही को लगाई फटकार Video | Meerut cant bjp mla amit agrwal accused traffic constables illegal extortion reprimanded constable-stwma


पुलिस अफसरों को ट्रैफिक पुलिस के बारे में बताते विधायक
उत्तर प्रदेश के मेरठ से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने ट्रैफिक पुलिस के सिपाही पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. विधायक ने सिपाही पर शराब पीकर डयूटी करने का भी आरोप लगाया है. विधायक द्वारा ट्रैफिक पुलिस के सिपाही को पकड़कर डांटते हुए वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में विधायक ट्रैफिक पुलिस सिपाही को डांट रहे हैं. वहीं, सिपाही इस बात से इंकार करता नजर आ रहा है. विधायक ने मामले की शिकायत पुलिस अधिकारी से की. मामले में ट्रैफिक पुलिस ने जांच में सिपाही पर शराब न पीने और रिश्वत न लेने की पुष्टि की है.
मामला मंगलवार की रात मेरठ के जीरो माइल चौक का है. भाजपा विधायक अमित अग्रवाल कार से कहीं जा रहे थे. जीरो माइल चौक पर जाम लगने की वजह से वह रुक गए. विधायक का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी वहां अन्य वाहनों से अवैध वसूली कर रहा था. वहीं, ट्रैफिक पुलिस का सिपाही शराब के नशे में था.
सिपाही को डांटते हुए वीडियो हुआ वायरल
विधायक अमित अग्रवाल ने ट्रैफिक पुलिस के सिपाही को पकड़ लिया और उसे रिश्वत मांगने पर डांटने लगे. विधायक द्वारा सिपाही को हड़काते देख लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई. भीड़ में से किसी शख्स ने इस मामले का वीडियो बना लिया. विधायक द्वारा सिपाही को डांटने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियों में विधायक जिस सिपाही को डांट रहे हैं वह सादा वर्दी में है.
विधायक अमित अग्रवाल ने ट्रैफिक सिपाही की शिकायत पुलिस के आलाधिकारियों से की. पुलिस ने मामले में जांच शुरु की. सिपाही पर शराब पीने का आरोप था इसलिए उसका मेडिकल चेकअप कराया गया. पुलिस का कहना है कि सिपाही की मेडिकल जांच में अल्कोहल की पुष्टि नहीं हुई, और न ही कोई रकम बरामद हुई है.
यह भी पढ़ें: सऊदी से पति वीडियो कॉल पर करता है अश्लील हरकतें, घर पर ससुर-जेठ रेप… महिला ने बताई आप बीती