उत्तर प्रदेशभारत

मेरठ में गिरा दो मंजिला मकान, कई लोग मलबे में दबे, 4 को बाहर निकाला

मेरठ में गिरा दो मंजिला मकान, कई लोग मलबे में दबे, 4 को बाहर निकाला

मेरठ में गिरा दो मंजिला मकान

उत्तर प्रदेश के मेरठ में भारी बारिश की चलते एक मकान भरभराकर गिर गया है. मकान के गिरने के वक्त कई लोग अंदर मौजूद थे. मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. हादसे की सूचना दमकल और पुलिस को दी गई है जिसके बाद मौके पर रेस्क्यू टीमें पहुंची हैं. फिलहाल मलबे में से लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया है. स्थानीय लोग भी रेस्क्यू टीमों के साथ लोगों को बाहर निकालने में जुटे हुए हैं. शाम करीब साढ़े आठ बजे तक 4 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है. इनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं उन्हें प्राथमिक इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है.

जानकारी के मुताबिक मेरठ के थाना लोहिया नगर क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी में यह मकान गिरा है. मकान में 10 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि मौके पर बचवाकर्मियों की टीमें पहुंच गई हैं. लोगों के निकालने के लिए मलबे को कटर से काटा जा रहा है. बचावकर्मियों के साथ मौके पर स्थानीय लोग भी मौजूद हैं और रेस्क्यू में हाथ बंटा रहे हैं. अभी तक किसी को निकाला नहीं जा सका है.

कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि मकान के मलबे में दबने वाले एक ही परिवार के करीब 8 से 10 लोग हैं. जब यह हादसा हुआ है उस वक्त उनके परिजन दूसरी जगह पर थे जिसकी वजह से वह बच गए हैं. उन्होंने प्रशासन को सूचना दी है कि उनके बाकी परिवार के सदस्य दबे हुए हैं. मौके पर दमकलकर्मियों और पुलिस ने रेस्क्यू स्टार्ट किया है. वहीं एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को भी सूचना दी गई है. वह भी मौके पर पहुंच रहे हैं.

तीन दिन से लगातार हो रही बारिश

स्थानीय लोगों के मुताबिक मेरठ में लगातार तीन दिन से भारी बारिश हो रही है. यह मकान एक तंग गली में मौजूद है जिसकी वजह से रेस्क्यू में तेजी नहीं लाई जा पा रही है. मौके पर एडीजी डीके ठाकुर, कमिश्नर सेल्वा कुमारी, आईजी एसएसपी समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए हैं. मलबे में 5 महिलाएं और 5-6 बच्चों के दबे होने की जानकारी दी जा रही है. हालांकि अभी तक किसी तरह की जनहानि की सूचना की पुष्टि नहीं हुई है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button