मेरठ: 5वीं क्लास की लड़की को चॉकलेट थमा बोला I Love You जान, मनचला पहुंचा जेल | Meerut chocolate 5th class for girl boy I love you darling police sent to jail


कार्रवाई को लेकर परिजनों ने किया हंगामा
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पांचवी क्लास की छात्रा को प्रपोज करना 15 साल के लड़के को भारी पड़ गया. इस युवक ने बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने छेड़खानी की. फिर बाद में अपने प्यार का इजहार करते हुए आई लव यू भी बोल दिया. इसके विरोध में पांचवी क्लास की छात्रा के परिजन शिकायत करने युवक के माता-पिता के पास पहुंच गए. छेड़खानी करने वाले युवक के पिता ने पीड़ित परिजनों के साथ दुर्व्यहार करके वहां से भगा दिया.
वहीं, इस पूरे मामले पर मेरठ के एसएसपी ने बताया कि नाबालिग लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही आरोपी के पिता को भी गिरफ्तार करने की तैयारी है. उन्होंने कहा कि ये पूरा मामला मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र का है. जहां पड़ोस के रहने वाले 15 साल के मुस्लिम लड़के ने 5वीं कक्षा की बच्ची को प्रपोज किया. आरोप है की है चॉकलेट देने के बहाने युवक छेड़खानी भी करता था.
बच्ची ने घर वालों को बताई पूरी बात
बुधवार को जब बच्ची स्कूल जा रही थी तो लड़का वहां पहुंचा. बच्ची को चॉकलेट के साथ एक लव लेटर जिसमें आई लव यू जान लिखा था. वो थमा दिया. बच्ची ने घर आ कर पूरी बात अपने माता-पिता को बताई. इसके बाद पीड़ित बच्ची के माता-पिता ने युवक के घरवालों से बात कर पूरे मामले की जानकारी देने की कोशिश की, लेकिन बच्ची के पिता के आरोपों के अनुसार लड़के के पिता ने गाली-गलौज कर के वहां से भगा दिया.
कार्रवाई के लिए पीड़ित परिजनों ने जाम की रोड
बच्ची के पिता के साथ बदसूलकी होने के बाद बच्ची के परिजनों और अन्य लोगो में गुस्सा फूट पड़ा. आरोपियों की गिरफ्तारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जाम लगा दिया गया. परिजनों ने ये भी आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज ने शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की. मामले को बढ़ता देख पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को रात में आश्वासन देख शांत कराया.
आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में किया गया पेश
घटना के तूल पकड़ने के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने कार्रवाई करने के सख्ती से आदेश दिए. आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेजे कोर्ट में पेश किया गया. वहीं, एसएसपी ने बताया कि वादी पक्ष के द्वारा आरोपी लड़के के पिता के खिलाफ भी गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगा है. आरोपी पिता के खिलाफ भी केस दर्ज होने बाद गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: घर से बुलाया, चाकू से गला रेता खेत में खून से लथपथ मिला 8वीं के छात्र का शव