मैं प्रेमानंद महाराज के चरणों के धूल बराबर भी नहीं… विवादित वीडियो पर क्या बोले प्रदीप मिश्रा? | Pandit Pradeep Mishra said his views on the statement of Premanand Maharaj-stwam


पंडित प्रदीप मिश्रा ने दी अपनी प्रतिक्रिया
पंडित प्रदीप मिश्रा ने सोशल मीडिया पर उनके विवादि बयान को लेकर वायरल हो रहे वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पंडित प्रदीप मिश्रा ने सफाई देते हुए कहा है पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल किया जा रहे हैं वह गलत हैं साथ ही मुझ पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, उनका कोई आधार नहीं है.
पंडित प्रदीप मिश्रा का इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उस वीडियो में उन्होंने राधा रानी के जन्म को लेकर कुछ तथ्य रखे हैं. पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुसार, यह वीडियो कमलापुर में किए गए कथा का है. उन्होंने कहा कि यह किसी दूसरे धर्म के शख्स की साजिश है, उन्हें बदनाम करने की. पंडित प्रदीप मिश्रा ने प्रेमानंद महाराज की टिप्पणी पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
14 साल पुराना वीडियो
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि आज से 14 साल पहले की गई एक कथा का वीडियो है. कमलापुर में कथा में जो कहा गया था उस वीडियो को किसी विधर्मी ने कांट छांट कर बनाया है. पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि उन्होंने उस कथा में जो कहा उस क्लिप को कांट-छांटकर पेश किया है और सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
प्रेमानंद महाराज पर क्या बोले?
प्रेमानंद महाराज की तीखी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि इसी वीडियो को देखकर देश के महान संत प्रेमानंद महाराज ने भी उन्हें इसका दोषी माना है, जबकि वह सनातन की ऐसी महान विभूति को दंडवत प्रणाम करते हैं. उन्होंने कहा कि वह और उनके चरण रज की धूल भी नहीं हैं. ऐसे संत परमात्मा को उनका प्रणाम है. पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि महाराज ने अपने इस दास को एक बार बोला तो होता तो वह महाराज जी के चरणों में दौड़े चले जाते. उन्होंने कहा कि उनके विचारों को किसी परधर्मी ने उन्हें बदनाम करने के लिए किसी ने ऐसा किया है.
रिपोर्ट – अनन्त माहेश्वरी