उत्तर प्रदेशभारत

मोमिन मलिक ने दिया सीमा के पति को ‘धोखा’? वकील बदलने पर गुलाम हैदर ने दिया ये जवाब | Noida Will Lawyer Momin Malik not fight Ghulam Haider case reply from Pakistan seema sachin latest update stwtg

मोमिन मलिक ने दिया सीमा के पति को 'धोखा'? वकील बदलने पर गुलाम हैदर ने दिया ये जवाब

वकील बदलने पर गुलाम हैदर ने दी सफाई.

सीमा हैदर और सचिन मीणा (Seema Haideer-Sachin Meena) की लव स्टोरी पिछले साल से ही सुर्खियों में है. वह पहले पति गुलाम हैदर (Ghulam Haider) को छोड़कर सचिन मीणा के पास भारत आ गई थी. अपने चारों बच्चों को भी सीमा साथ में ले आई थी. गुलाम हैदर तभी से अपने बच्चों को वापस पाकिस्तान लाने के लिए तमाम कोशिशें कर रहा है. उसने कानून का भी सहारा लिया. भारतीय वकील मोमिन मलिक की मदद से नोएडा कोर्ट में याचिका दाखिल करवाई. लेकिन कुछ दिन पहले ही गुलाम ने वीडियो के जरिए संकेत दिया कि वो शायद अपना वकील बदल ले. इस पर उसने अब सफाई दी है.

गुलाम ने पहले कहा था कि मैं पिछले साल से अपने बच्चों को पाकिस्तान वापस लाने की कोशिश कर रहा हूं. कहा कि पहले पाकिस्तान में लोगों ने मुझसे झूठे वादे किए. तरह-तरह की बातें करके मुझे टरकाते रहे.अंसार बर्नी ट्रस्ट और मोमिन मलिक कहते थे कि बच्चे वापस मिल जाएंगे लेकिन अभी तक ऐसा हुआ नहीं. न ही सीमा जेल गई और न मेरे बच्चे मुझे वापस मिले. गुलाम की इन बातों से अंदेशा लगाया जाने लगा कि शायद वो अब किसी और वकील से अपना केस लड़वाएगा. लेकिन इसी बीच गुलाम ने अपने पुराने बयान पर सफाई दी है.

पाकिस्तान में बैठे गुलाम ने कहा कि मैं वकील नहीं बदल रहा. मोमिन मलिक ही मेरा केस लड़ेंगे. मेरे उनसे बहुत अच्छे संबंध हैं. हमारी उनसे लगातार बात हो रही है. मोमिन ने नोएडा के अलावा नेपाल में भी सीमा के खिलाफ केस दर्ज करवाने में मेरी मदद की है. वो एक बेहतरीन इंसान हैं. जानते हैं कि एक बाप का दर्द क्या होता है. मुझे पूरी उम्मीद है कि हम ये केस जरूर जीतेंगे. मेरे बच्चे मुझे वापस मिलेंगे और सीमा अपने प्रेमी सचिन संग जेल की हवा खाएगी.

ये भी पढ़ें

‘मुसलमान हैं मेरे बच्चे’

गुलाम ने आगे कहा कि मैं अपने बच्चों को वापस पाने के लिए पिछले साल से तड़प रहा हूं. मुझे भारत की सरकार और कोर्ट पर पूरा भरोसा है. वो एक पिता के साथ जरूर न्याय करेंगे. सीमा ने गलत किया है. मेरे साथ भी और मेरे बच्चों के साथ भी. बच्चे तो मासूम हैं उन्हें तो जो कुछ भी करने को कहा जाएगा वो वही करेंगे. मेरे बच्चे मुसलमान हैं. सीमा ने अपने मतलब के लिए खुद का तो धर्म बदला ही. लेकिन मेरे बच्चों का भी धर्म बदल दिया. जब बच्चों का पिता मुसलमान है तो उसके बच्चे हिंदू कैसे हो सकते हैं? मैं जानता हूं कि बच्चे भी मुझे याद करते हैं. लेकिन सीमा उन्हें मुझसे बात तक नहीं करने देती.

‘सीमा-सचिन की शादी फर्जी’

उसने आगे कहा कि सचिन भी जेल जाएगा क्योंकि सीमा का अभी मेरे साथ तलाक नहीं हुआ है. ऐसे में वो कैसे सीमा को अपनी पत्नी बता सकता है. उन दोनों की शादी फर्जी है. सीमा को अगर सचिन से शादी करनी ही थी तो मुझसे कह देती. मैं तलाक दे देता. लेकिन वो मुझे और मेरे परिवार को बिना बताए भारत चली गई. भारत के साथ भी उसने धोखा ही किया है. अवैध तरीके से वो भारत गई है. अब वो सपने देख रही है कि उसे भारत नागरिकता देगा. लेकिन सीमा की इस हरकत के लिए उसे भारत की नागरिकता तो नहीं. लेकिन भारत की जेल जरूर मिलेगी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button