यूपी फार्मेसी स्पेशल काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, यहां करें चेक | JEECUP Pharmacy Special Counseling schedule released at jeecup admissions nic in check here


शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है.Image Credit source: freepik
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (पॉलिटेक्निक), उत्तर प्रदेश ने फार्मेसी स्पेशल काउंसलिंग 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार JEECUP की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जारी काउंसलिंग शेड्यूल चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं. सीट आवंटन के नतीजे 19 दिसंबर 2023 को जारी किए जाएंगे.
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार विकल्प भरने की प्रक्रिया 16 दिसंबर से शुरू हुई है और 18 दिसंबर 2023 को समाप्त होगी. सीट आवंटन परिणाम 19 दिसंबर 2023 को घोषित किया जाएगा. कैडिडेट्स 20 से 23 दिसंबर तक फीस का भुगतान कर अपनी सीट फ्रीज कर सकते हैं. अधिक संबंधित जानकारी के लिए लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें – कब से शुरू होगा CUET UG 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन?
इस डेट से होगा वेरिफिकेशन
जिला सहायता केंद्रों पर दस्तावेज सत्यापन 20 दिसंबर से 23 दिसंबर 2023 तक किया जाएगा. फ्रीज किए गए उम्मीदवारों की शेष शुल्क 20 से 26 दिसंबर 2023 तक जमा करनी होगी. वहीं अभ्यर्थी 27 दिसंबर तक अपनी सीट वापस भी लें सकते हैं. सभी कैंडिडेट को उनके आवंटित पॉलिटेक्निक काॅलेजों में 30 दिसंबर 2023 तक रिपोर्ट करना होगा. कक्षाएं 1 जनवरी 2024 से शुरू होंगी.
ऐसे डाउनलोड करें शेड्यूल
- जेईईसीयूपी की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध जेईईसीयूपी फार्मेसी स्पेशल काउंसलिंग 2023 शेड्यूल लिंक पर क्लिक करें.
- एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार तारीखें देख सकते हैं.
- पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
Notification प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थी एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
बता दें कि यूपी पाॅलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का आयोजन राज्य भर में 26 जुलाई से 1 अगस्त 2023 तक किया गया था. एग्जाम जारी दिशा-निर्देशों के तहत हुआ था. फार्मेसी स्पेशल काउंसलिंग के तहत बची हुई सीटों पर योग्य कैंडिडेट को प्रवेश दिया जाएगा. अभ्यर्थी जारी गाइडलाइंस को पढ़कर सीट विकल्प भर सकते हैं.