यूपी, बिहार बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, जानें कब आएगा MP, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड बोर्ड का टाइम टेबल | UP Board Bihar Board Exam 2024 Date Sheet Released MPBSE Chhattisgarh Board Rajasthan Board 10th 12th Exam 2024 Date Sheet


बोर्ड एग्जाम 2024Image Credit source: PTI
उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. UPMSP की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए सब्जेक्ट वाइज डेटशीट जारी हो गई है. वहीं, बिहार बोर्ड की तरफ से भी हाल ही में पूरी डेटशीट जारी की गई. अब अन्य राज्यों में छात्रों को बोर्ड एग्जाम डेटशीट का इंतजार है.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का टाइम टेबल जारी कर दिया है. इसी तरह राजस्थान बोर्ड की तरफ से भी बोर्ड एग्जाम कब शुरू होगी इसके बारे में जानकारी साझा की गई थी. आइए जानते हैं कब-किस बोर्ड का टाइम टेबल आएगा.
इन बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी
UP Board Exam 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से UP Board Exam 2024 की डेटशीट जारी हो गई है. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं एक साथ शुरू होंगी. परीक्षाओं का आयोजन 22 फरवरी 2024 से 9 मार्च 2024 तक होगा.
ये भी पढ़ें: Bihar Board 10वी 12वीं की डेटशीट जारी, जानें कब होगी किस विषय की परीक्षा?
Bihar Board Exam 2024: सबसे पहले बोर्ड परीक्षा आयोजित करने का रिकॉर्ड रखने वाला बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड (BSEB) की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी हो गई है. बिहार में कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी 2024 से 12 फरवरी 2024 तक होंगी. वहीं कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से 23 फरवरी 2024 तक होंगी.
Jharkhand Board Exam 2024: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों की डेटशीट जारी हो गई है. झारखंड में बोर्ड परीक्षाएं 6 फरवरी 2024 से शुरू होंगी. वहीं, 26 फरवरी 2024 को तक चलेंगी. Jharkhand Board की ऑफिशियल वेबसाइट- jac.jharkhand.gov.in पर डिटेल्स देख सकते हैं.
इन बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट का इंतजार
जहां एक ओर झारखंड, बिहार और यूपी बोर्ड की डिटेल्ड डेटशीट जारी हो गई है. वहीं, अन्य राज्यों में भी Board Exam 2024 टाइम टेबल जल्द जारी होने वाली है. इसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जल्द जारी हो सकती है. राजस्थान में बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 10 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जाएंगी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि संबंधित बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
CBSE Board के छात्रों को भी डेटशीट का इंतजार है. हालांकि, सीबीएसई ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी माह में ही शुरू हो जाएंगी. इसके लिए डिटेल्ड टाइम टेबल CBSE Board के एकेडमिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जल्द जारी किया जा सकता है.