उत्तर प्रदेशभारत

यूपी में महिला SDM से ऑनलाइन फ्रॉड, 30 हजार का सामान मंगवाया, निकला नैपकिन | Sambhal Online amazon fraud from female SDM ordered goods worth Rs 30 thousand but found napkin in packet stwtg

यूपी में महिला SDM से ऑनलाइन फ्रॉड, 30 हजार का सामान मंगवाया, निकला नैपकिन

एसडीएम वंदना मिश्रा.

उत्तर प्रदेश के सम्भल में महिला एसडीएम से ऑनलाइन फ्रॉड हो गया. दरअसल, महिला एसडीएम ने 30 हजार रुपये का ऑनलाइन भुगतान कर अमेजन से कुछ मेडिकल उपकरण मंगवाए. लेकिन बदले में उन्हें पैकेट में सैनिटरी नैपकिन मिले, जिनकी कीमत 100 रुपये से भी कम है. एसडीएम वंदना मिश्रा ने इस पर एक्शन लेते हुए डिलीवरी बॉय को चौकी पहुंचाया. फिर उन्होंने अमेजन कंपनी के मैनेजर को एक दिन का समय देते हुए सही सामान डिलीवर करने को बोला. कहा कि अगर उनका ऑर्डर कराया हुआ सामान नहीं आता है तो वह उपभोक्ता फोरम में जाएंगी.

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को एसडीएम वंदना मिश्रा को डिलीवरी बॉय उनके ऑर्डर का पैकेट थमाकर चला गया. लेकिन महिला एसडीएम को पैकेट देख थोड़ा शक हुआ. उन्होंने पैकेट में देखा कि उसका वजन ढाई किलो के आसपास लिखा हुआ है. लेकिन असल में वह पैकेट काफी हल्का था. एसडीएम ने पैकेट नहीं खोला.

उन्होंने डिलीवरी बॉय को फोन किया. लेकिन डिलीवरी बॉय ने उनका फोन नहीं उठाया. जिसके बाद होमगार्ड के जवानों की मदद से महिला एसडीएम ने डिलीवरी बॉय को ढूंढ निकाला. वो उस समय कहीं और डिलीवरी देने जा रहा था. रास्ते में रोककर महिला एसडीएम ने उसे कहा कि क्या तुमने पैकेट लेने से पहले इसका वजन चेक किया? डिलीवरी बॉय ने कहा कि मैंने वजन नहीं चेक किया. मैं तो बस पैकेट लेकर बैग में डाल देता हूं.

ये भी पढ़ें

100 रुपये के नैपकिन निकले पैकेट में

इसके बाद महिला एसडीएम ने उसे कहा कि तुम इस पैकेट को खोलो. जैसे ही डिलीवरी बॉय ने पैकेट खोला तो उसमें से सैनिटरी नैपकिन निकले. जिनकी कीमत 100 रुपये से भी कम है. यह देखते ही डिलीवरी बॉय ने एसडीएम को कहा कि इसके लिए आप हमारे मैनेजर से बात कीजिए. मेरी इसमें कोई गलती नहीं है. महिला एसडीएम ने उसे कहा कि हम भी नहीं कह रहे कि तुम्हारी कोई गलती है. लेकिन जांच होने तक तुम्हें चौकी चलना पड़ेगा. इसके बाद वंदना मिश्रा ने अमेजन कंपनी को फोन किया. पूरी बात बताई. कहा कि एक दिन के अंदर मेरा सही ऑर्डर आ जाना चाहिए. नहीं तो मैं उपभोक्ता फोरम में शिकायत दूंगी.

एसडीएम ने दी लोगों को सलाह

एसडीएम वंदना मिश्रा बहजोई डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनात हैं. हालांकि वह जिले के चंदौसी में रहती हैं. फ्रॉड के मामले में डिलीवरी बॉय से नाराजगी जाहिर करने का उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. SDM वंदना मिश्रा ने बताया कि जब उनके साथ इस तरह की धोखाधड़ी हो सकती है तो आम लोगों के साथ क्या होता होगा. डिप्टी कलेक्टर वंदना मिश्रा ने बताया कि इस मामले में उन्होंने कंपनी के मैनेजर को एक दिन का समय दिया है, अगर इस दौरान उनका ऑर्डर कराया हुआ सामान नहीं आता है तो वह उपभोक्ता फोरम में जाएंगी. साथ ही पुलिस कार्रवाई की बात भी कही है. हालांकि, इस दौरान डिप्टी कलेक्टर ने लोगों को भी सचेत रहने की सलाह दी है. कहा है कि अगर किसी भी प्रकार का ऑनलाइन सामान ऑर्डर कर मंगवाते हैं तो सबसे पहले उसे चेक कर लें. ऑनलाइन पेमेंट करना भी है तो पहले ऑर्डर पर आए हुए सामान को खोलकर चेक कर लें अगर सामान उनके द्वारा आर्डर किया हुआ आता है तभी भुगतान करें.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button