ये कैसी आस्था: आग लगते ही रावण के पुतले से लकड़ी लूटने की होड़, अचानक फूटा बम… | Sambhal Vijayadashami Ravana Dahan crowd gathered


संभल में रावण के पुतले से लकड़ियां लूटते लोग
उत्तर प्रदेश के संभल में मंगलवार की शाम एक बड़ा हादसा टल गया. यहां विजयादशमी पर रावण दहन का कार्यक्रम था. जैसे ही रावण के पुतले में आग लगी, लोग लकड़िया लूटने के लिए दौड़ पड़े. इसी दौरान पुतले में लगे पटाखे फूटने लगे. गनीमत रही कि कोई इन पटाखों की चपेट में आया. हालात को देख मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने लाठियां भांज कर भीड़ को नियंत्रित किया.
जानकारी के मुताबिक संभल में रावण के पुतले से लकड़िया लूटने की पुरानी परंपरा है. हर साल लोग पुतले में आग लगते ही लकड़ियां लूटने के लिए दौड़ पड़ते हैं. इस चक्कर में यहां कई बार हादसे भी हो चुके हैं. हमेशा की तरह इस बार भी सदर कोतवाली इलाके के कुरुक्षेत्र मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम था.
ये भी पढ़ें: कारपेंटर पर धर्मांतरण का आरोप, जबरन कराया निकाह
जैसे ही ‘राम’ रावण के पुतले पर तीर चलाया, पुतला धूं धूं कर जलने लगा. इतने में वहां मौजूद हजारों लोगों की भीड़ पुतले से लकड़ियां लूटने के लिए दौड़ पड़ी. अभी लोग पुतले से लकड़ियां खींच ही रहे थे कि इसमें लगे पटाखे फूटने लगे. इन पटाखों के फूटने से कई लोग चपेट में आते आते बचे. देखते ही देखते मौके पर अफरा तफरी मच गई.
ये भी पढ़ें: संभल में सुरक्षित नहीं महिलाएं, अब दरोगा को सिपाहियों ने छेड़ा
गनीमत रही कि कार्यक्रम में व्यवस्था बनाने के लिए तैनात पुलिस कर्मियों ने लाठियां भांज कर लोगों को खदेड़ा और पुतला दहन कार्यक्रम सफल कराया. दरअसल मान्यता है कि रावण के पुतले की लकड़ी निकाल कर घर ले जाने से घर की नाकारात्मक एनर्जी बाहर निकल जाती है.