उत्तर प्रदेशभारत

राजा भैया से मिलने पहुंचे यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, सपा नेता ने भी की थी मुलाकात | UP BJP Chief Bhupendra Chaudhary JPS Rathore Meeting with Raghuraj Pratap Singh Rajya Sabha Election

राजा भैया से मिलने पहुंचे यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, सपा नेता ने भी की थी मुलाकात

यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी और राजा भैया

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. सबकी नजर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर जाकर टिक गई है. दो दिन पहले ही सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल राजा भैया से मिलने पहुंचे थे. नरेश उत्तम ने फोन के जरिए अखिलेश यादव की राजा भैया से बात भी कराई थी. अब खबर आ रही है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और मंत्री जेपीएस राठौर ने राजा भैया से मुलाकात की है.

सूत्रों की मानें तो बीजेपी राज्यसभा चुनाव को लेकर रणनीति सेट करने के लिए राजा भैया के पास पहुंची है. राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के पास दो विधायक हैं. इसमें एक तो खुद राजा भैया हैं जबकि दूसरा विनोद सोनकर हैं. अब इन दोनों विधायकों के वोटों को लेकर सियासी समीकरण साधे जा रहे हैं.

सपा को दो वोटों की दरकार

ये भी पढ़ें

अब यूपी में राज्यसभा चुनाव के सियासी गणित को समझ लेते हैं. सपा के दो उम्मीदवारों का राज्यसभा जाना लगभग तय माना जा रहा है. पेंच तीसरे प्रत्याशी को लेकर फंस रहा है. कांग्रेस से गठबंधन के बाद सपा को एक वोट की दरकार थी, लेकिन बीच में ही पल्लवी पटेल की नाराजगी ने मुसीबत बढ़ा दी.

सपा को दो वोट मिले तो तीसरे उम्मीदवार की जीत तय

कांग्रेस की ओर से भी अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है. ऐसे में सपा राजा भैया को सेट करने में जुट गई. राजा भैया के पास दो वोट हैं और सपा को इतने की ही दरकार है. उसे अगर ये दो वोट मिल जाते हैं सपा का तीसरा प्रत्याशी आसानी से चुनाव जीत जाएगा, वरना मामला बीच में अटक जाएगा. बीजेपी भी 8 उम्मीदवारों को मैदान में उतरा रखी है.

अखिलेश यादव ने फोन पर राजा भैया से की थी बात

इन्हीं सब समीकरण को साधने के लिए यूपी सपा चीफ नरेश उत्तम पटेल मंगलवार को लखनऊ में राजा भैया के आवास पहुंचे हुए थे. दोनों नेताओं के बीच में काफी देर तक बातचीत भी हुई है और पटेल ने अखिलेश यादव से राजा भैया की फोन पर बात भी करवाई. सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश यादव और राजा भैया की बातचीत सकारात्मक रही. ऐसे में अब देखना है कि विरोधियों को मात देने के लिए बीजेपी क्या प्लान सेट करती है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button