उत्तर प्रदेशभारत

राष्ट्रपति भवन से 21 किलोमीटर दूर दिखा तेंदुआ… वन विभाग ढूंढ रहा पैरों के निशान, दहशत में लोग | Ghaziabad Leopard spotted in 21 km away from Rashtrapati Bhavan stwma

राष्ट्रपति भवन से 21 किलोमीटर दूर दिखा तेंदुआ... वन विभाग ढूंढ रहा पैरों के निशान, दहशत में लोग

प्रतीकात्मक फोटो.

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राष्ट्रपति भवन में तेंदुए को देखे जाने को लेकर मचे बवाल के बाद यहां से 21 किलोमीटर दूर तेंदुआ देखा गया है. घटना गाजियाबाद के लोनी इलाके की है. यहां तेंदुए के देखे जाने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. लोग घर से बाहर बहुत संभलकर निकल रहे हैं. वन विभाग की टीम ने सूचना मिलते ही तेंदुए के पैरों के निशान की तलाश तेज कर दी है.

तेंदुआ देखे जाने का मामला जिले के लोनी इलाके के गांव जावली का है. मंगलवार की दोपहर में तेंदुआ देखा गया है. वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी तेंदुआ होने की पुष्टि के लिए इलाके में खोजबीन कर रहे हैं. गांव वाले डरे हुए हैं. महिलाएं और बच्चे घरों में कैद हैं. कुछ ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने तेंदुए जैसे जानवर को गांव के शिव मंदिर के पास घूमते देखा है. वन संरक्षक मौके पर मौजूद हैं.

शिव मंदिर के पास दिखा तेंदुआ

तेंदुए की दस्तक वाली खबर से ग्रामीणों की नींद उड़ी हुई है. इलाके में वन विभाग की टीम कॉम्बिंग कर रही है. तेंदुआ देखे जाने की जानकारी जावली-सकलपुरा मार्ग पर ईंट-भट्ठा काम कर रहे मजदूरों ने दी. ईंट भट्ठे के सामने शिव मंदिर है. मजदूरों ने भट्ठे पर तेंदुआ जैसे जानवर को देखा, जिसे देख उनमें हड़कंप मच गया. कुछ ही देर में तेंदुआ देखे जाने की खबर पूरे इलाके में फैल गई. लोगों में इसको लेकर डर बैठ गया.

ये भी पढ़ें

राष्ट्रपति भवन की वीडियो हुआ था वायरल

नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह में तेंदुआ देखे जाने का मामला सामने आया था. इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें बीजेपी सांसद दुर्गा दास उइके के शपथ ग्रहण के दौरान राष्ट्रपति भवन के गलियारे में एक जानवर घूमता नजर आया था. इस वीडियो के वायरल होने पर कयास लगाए जा रहे थे कि गलियारे में टहलता जानवर तेंदुआ है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया था कि राष्ट्रपति भवन में तेंदुआ नहीं बल्कि वहां पलने वाली घरेलू बिल्ली थी. दिल्ली पुलिस ने इसको अफवाह बताते हुए इस पर ध्यान न देने की अपील की थी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button