उत्तर प्रदेशभारत

राहुल गांधी ने रायबरेली के नाई को भेजा खास तोहफा, खुशी से झूम उठा सैलून मालिक, यहीं कटवाए थे बाल

राहुल गांधी ने रायबरेली के नाई को भेजा खास तोहफा, खुशी से झूम उठा सैलून मालिक, यहीं कटवाए थे बाल

मिथुन नाई को राहुल गांधी ने भेजा तोहफा.

रायबरेली जिले के लालगंज में बृजेंद्र नगर मोहल्ला स्थित सैलून संचालक मिथुन नाई को राहुल गांधी की ओर से सामान भेजा गया है. सैलून से संबंधित सामान पाकर मिथुन बेहद खुश है. 13 मई को राहुल गांधी की बैसवारा इंटर कॉलेज खेल मैदान में जनसभा हुई थी. वहां से लौटते समय उन्होंने मिथुन की दुकान में उतरकर दाढ़ी बनवाई थी और बाल कटवाए थे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाल काटने से चारों ओर मिथुन की चर्चा होने लगी थी. राहुल गांधी के दाढ़ी व बाल कटवाने का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था. गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष व सांसद राहुल गांधी की ओर से तोहफे के रूप में भेजी गई एक शैंपू चेयर, दो हेयर कटिंग चेयर और एक इनवर्टर बैटरी मिथुन को सौंपी. मिथुन ने सामान पाकर खुशी व्यक्त करते हुए राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें

तोहफा पाकर क्या कहा मिथुन ने?

मिथुन ने कहा- देश के इतने बड़े नेता ने उसके सैलून में दाढ़ी बनवाई और बाल कटवाए. यह उसके लिए बड़ी बात है. उसने तो यह नहीं सोचा था कि वह अपनी जिंदगी में इतने बड़े नेता की दाढ़ी और बाल काटेगा. मिथुन ने कहा- राहुल गांधी के भेजे गए उपहार से मुझे बेहद खुशी हो रही है. मैं उनकाआभार व्यक्त करता हूं.

दुकान में काम करने वाले अमन कुमार ने कहा- राहुल गांधी के आने के बाद से दुकान में ग्राहकों की संख्या बढ़ गई है. अगर पहले 10 लोग आते थे, तो अब 15 आते हैं. उस दिन से हमें बहुत सारे कॉल आ रहे हैं.

मुंबई में काम करते थे मिथुन?

13 मई को जब राहुल मिथुन के यहां बाल कटवाने आए थे तो उनका वीडियो भी वायरल हुआ था. उसमें वह बाल कटवाते समय मिथुन से बात करते भी दिखे ते. सबसे पहले राहुल गांधी ने मिथुन से उनकी शॉप का सबसे पॉपुलर हेयर स्टाइल पूछा. कांग्रेस नेता ने फिर पूछा, आपके बाल कौन काटता है? इस पर मिथुन कुमार जवाब दिया कि उनका स्टाफ बाल काट देता है. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने मिथुन कुमार से उनके काम के घंटों और उन्होंने कौशल कहां से सीखा, इसके बारे में भी पूछा. मिथुन कुमार ने बताया कि वो पहले मुंबई में काम किया करते थे.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button