रील के चक्कर में पटरी पर लेटा, ऊपर से गुजर गई ट्रेन; Video वायरल होते ही जाना पड़ा जेल


खतरनाक रील बनाने वाले युवक गिरफ्तार
आजकल युवाओं में रील बनाने का ऐसा नशा चढ़ा है कि वह अपनी जान की बाजी लगाने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. ऐसा ही एक मामला उन्नाव जिले में देखने को मिला है, जहां रेलवे ट्रैक के बीच में एक युवक मोबाइल को लेकर लेट गया और पूरी ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई. इस दौरान वह वीडियो बनाता रहा. सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो 25 सेकंड का है. वीडियो सामने आने के बाद जीआरपी उन्नाव पुलिस ने खतरनाक स्टंट करने वाले रीलबाज युवक को खोज कर जेल भेज दिया है.
उन्नाव के हसनगंज न्योतनी के रहने वाले रंजीत चौरसिया(12) ने लखनऊ कानपुर रेलवे लाइन पर कुसुंभी स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के बीच में पेट के बल लेट गया और हाथों में मोबाइल पकड़कर ट्रेन के गुजरने का वीडियो बनाने लगा. इस दौरान पूरी ट्रेन युवक के ऊपर से निकल गई. रविवार को सोशल माडिया पर जब यह वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया. वीडियो वायरल होते ही जीआरपी उन्नाव युवक की खोजबीन करने में जुट गई.
वायरल हुआ खतरनाक वीडियो
25 सेकेंड के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक सफेद पेंट और पीली टीशर्ट पहने हुए नजर आ रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि ट्रेन गुजरने के बाद युवक खड़ा होता है और ट्रेन को जाते हुए देखता है. बता दें कि जो वीडियो वायरल हुआ था उसके बैकग्राउंड में एक गीत बज रहा है कि ‘वादे से मैं कभी मुकरता नहीं और मरने से मैं कभी डरता नहीं’ यह गाना बादशाह फिल्म का है और इसमें शाहरुख खान अभिनेता थे.
युवक को गिरफ्तार किया गया
आखिरकार सोमवार को जीआरपी ने युवक को ढूंढ निकाला और उस पर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. जीआरपी उन्नाव के प्रभारी अरविंद पांडे ने बताया कि युवक पर गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की गई. युवक को जेल भेज दिया गया है. अरविंद पांडे ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की गई तो घटना सही पाई गई. घटना सत्य होने पर युवक को हिरासत में लिया गया था.