रूस ने यूक्रेन के पावर प्लाट्ंस को बनाया निशाना, अंधेरे में लाखों लोग

<p style="text-align: justify;">रूस ने यूक्रेन के पावर प्लांट्स पर एक रात में 90 मिसाइलों और 100 ड्रोन के साथ हमला किया. इसके कारण एक लाख से ज्यादा लोग बिजली के बिना रह गए और रूस के इस बड़े हमले ने सर्दी को और भी मुश्किल बना दिया. यह साल का रूस का ग्यारहवां बड़ा हमला है, जिसने यूक्रेन में ब्लैकआउट कर दिया.</p>
<p style="text-align: justify;">यूक्रेनी अधिकारी कहते हैं कि रूस ने सर्दी के मौसम को एक हथियार की तरह इस्तेमाल किया है और वे मिसाइलों का भंडारण करके यूक्रेन पर पहले से ही हमले करने की योजना बना रहे थे. यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एंड्री यर्माक ने कहा कि रूस को उसके ‘सनकी’ सहयोगी, जैसे उत्तर कोरिया ने मदद दी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>नागरिकों की सुरक्षा पर हमले</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस हमले में कम से कम पांच लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से एक विनित्सिया, दो ओडेसा और दो कीव में हैं. नागरिकों ने हमले के दौरान मेट्रो स्टेशनों में शरण ली. अधिकारियों ने बताया कि करीब दो लाख पंद्रह हजार घरों में बिजली नहीं थी. ऊर्जा मंत्रालय ने बताया कि "बिजली अभियंता जहां भी संभव हो बैकअप पावर उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं, और जहां सुरक्षा की स्थिति ठीक है, वहां मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है."</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>रूस का जवाब और यूक्रेन का संघर्ष</strong></p>
<p style="text-align: justify;">रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यह हमला यूक्रेन के ब्रिटेन और अमेरिका से मिले हथियारों से किए गए हमलों का जवाब है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस ने क्‍लस्‍टर म्यूनिशन का इस्तेमाल किया, जो नागरिकों और ऊर्जा संरचनाओं को निशाना बनाता है. उन्होंने इसे युद्ध में एक और "क्रूर बढ़ोतरी" बताया.</p>
<p style="text-align: justify;">एक नागरिक वलेरी डोरोटी ने कहा, "मेरे पास फोन चार्ज करने के लिए पावर बैंक था, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस तरह के हमले होंगे. लेकिन मिसाइलें हम तक पहुंच गईं."</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सर्दियों में और मदद की जरूरत</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इवानो-फ्रांकीव्स्क के एक निवासी रोमन तुरी ने समाचार प्रसारक बीबीसी से कहा, "मैंने सोचा था कि बिजली सिर्फ तीन घंटे के लिए चलेगी, लेकिन अब नया शेड्यूल आया है, और हम आठ घंटे तक बिना बिजली के रहेंगे." उन्होंने कहा कि यूक्रेन में हर सर्दी और भी कठिन हो रही है.</p>
<p style="text-align: justify;">ज़ेलेंस्की ने अपने सहयोगियों से एयर डिफेंस सिस्टम की मदद की अपील की, यह कहते हुए कि इस तरह के हमले दिखाते हैं कि ये सिस्टम लोगों की जान बचाते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>रूस की सैन्य ताकत और यूक्रेनी प्रतिक्रिया</strong></p>
<p style="text-align: justify;">यूक्रेन की सबसे बड़ी निजी ऊर्जा कंपनी, डीटीईके ने कहा कि उसके संयंत्रों पर युद्ध शुरू होने से अब तक 190 से ज्यादा हमले हो चुके हैं. पुतिन ने रूस के हथियारों पर कहा, "हमारे पास दुनिया में सबसे ताकतवर मिसाइलें हैं, जिनकी कोई समानता नहीं है." उन्होंने यह भी कहा कि इन मिसाइलों का उत्पादन बढ़ाया जा रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;">पुतिन ने यह भी चेतावनी दी कि रूस यह अधिकार रखता है कि वह उन देशों के सैन्य ठिकानों पर हमला कर सकता है जो रूस के खिलाफ हथियारों का इस्तेमाल करते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.toplivenews.in/news/world/bangladesh-high-court-refused-su-moto-order-to-ban-iskcon-occupation-after-chinmoy-krishna-das-prabhu-arrest-2832285">Chinmoy Krishna Das Prabhu: ‘अल्पसंख्यकों पर हमले रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई करें’, बांग्लादेश HC ने इस्कॉन पर बैन की मांग ठुकराई</a><br /></strong></p>