उत्तर प्रदेशभारत

लखनऊ के अपार्टमेंट में बड़ा हादसा, जमीन धंसने से दो की मौत; 10 जख्मी | Lucknow apartment, two laborers died due to ground subsidence; 10 injured

लखनऊ के अपार्टमेंट में बड़ा हादसा, जमीन धंसने से दो की मौत; 10 जख्मी

लखनऊ के अपार्टमेंट में बड़ा हादसा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ा हादसा हुआ है. यहां पीजीआई थाना क्षेत्र में एक अपार्टमेंट में पार्किंग के निर्माण को लेकर मिट्टी की खुदाई चल रही थी, तभी एक मिट्टी की दीवार पास में स्थित पांच झोंपड़ियों पर गिर गई. इस हादसे में मलबे में दबने से मजदूर सहित दो माह की बच्चीकी मौत हो गई. वहीं 12 लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर बचाव टीम पहुंची.

जानकारी के मुताबिक,अपार्टमेंट में मल्टीलेवल पार्किंग का काम चल रहा था. इसी को लेकर जेसीबी से मिट्टी की खुदाई चल रही थी, तभी ये हादसा हुआ. इस घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई. वहीं, किसी ने फोन कर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस के साथ एक बचाव टीम मौके पर पहुंची. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि फायर ब्रिगेड और SDRF की टीम रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है.

अंतरिक्ष अपार्टमेंट में हादसा हुआ

बताया जा रहा है कि अंतरिक्ष अपार्टमेंट में यह हादसा हुआ है. रात के अंधेरे में अपार्टमेंट में खनन का काम चल रहा था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा कैसे हुआ है, इसकी जांच की जाएगी. घटना गुरुवार देर रात 2 बजे की है. इस हादसे में झोपड़ियों में रह रही डेढ़ महीने की आयशा और 27 वर्षीय मुकादम की जान चली गई. वहीं,12 लोग घायल हो गये.

मलबे से 14 लोगों को बाहर निकाला गया

जानकारी के मुताबिक,यह अपार्टमेंट पिछले काफी समय से बन रहा था. घटना पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मलबे के अंदर दबे लोगों की चीख सुनाई पड़ रही थी. हालांकि, बचाव टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद मलबे में दबे 14 लोगों को बाहर निकाला लिया है. इनमें से गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेन्टर भेजा गया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button