लखनऊ में बदला मौसम का मिजाज, कब मिलेगी ठंड से राहत? | lucknow weather updates today aaj ka mausam rain alert winter end ayodhya barabanki weather imd stwvs


लखनऊ के मौसम का हाल (1)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोगों को सर्दी से राहत मिलती नजर आ रही है. लखनऊ की सुबह शनिवार को कोहरे और धुंध से हुई. इस दौरान आज यहां कि विजिबिलिटी 60 मीटर के आस-पास दर्ज की गई. आज सुबह के समय शहर में वाहन चालक हैडलाइट का इस्तेमाल करते दिखाई दे रहे थे. आज सुबह के समय यहां 6 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं. लखनऊ मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी का अधिकतम तापमान आज 24 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
विभाग की माने तो आज शहर में दिन में साफ मौसम रह सकता है. साथ ही धूप भी देखने को मिल सकती है, जिससे लोगों को सर्दी से राहत मिलती नजर आ रही है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार लखनऊ में अगले पांच दिनों में लोगों को ठंड से राहत मिल सकती है.
15 फरवरी के बाद शहर के तापमान में कुछ बदलाव हो सकते हैं. 11 से 12 फरवरी तक न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. अगले 5 दिनों में सुबह और शाम के समय हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग की माने तो 13,14 और 15 फरवरी के बीच अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. साथ ही न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. इस दौरान सुबह और शाम के समय आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. हालांकि, इस बीच दिन के समय धूप निकलने की भी संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें
अयोध्या में साफ मौसम
वहीं अयोध्या वालों को आज ठंड से राहत मिलती दिखाई दे रही है. आज अयोध्या का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. आज शहर में दिन में धूप निकलने की संभावना जताई गई है.
बाराबंकी में ठंड से राहत
इसके अलावा बाराबंकी के लोगों को भी आज धूप देखने को मिल सकती है. आज बाराबंकी का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. साथ ही न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.