लखनऊ में साध्वी निरंजन ज्योति की गाड़ी चुराने की कोशिश, सुरक्षाकर्मियों ने शख्स को दबोचा | Attempt to steal Sadhvi Niranjan Jyoti car in Lucknow security personnel caught person


साधवीं निरंजन ज्योति. (फाइल फोटो)
लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री साधवीं निरंजन ज्योति की गाड़ी की चोरी करने की कोशिश का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जब उनकी सुरक्षा टीम एयरपोर्ट पर मंत्री को रिसीव करने से पहले न्यू प्रधान ढाबा के पास रुक कर चाय पी रही थी. चालक का आरोप है कि इस दौरान एक शख्स ने गाड़ी लेकर भागने की कोशिश की. ड्राइवर के अनुसार, गाड़ी को लेकर भागने वाले को सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया.
ड्राइवर ने बंथरा थाना पुलिस को लिखित शिकायत देकर FIR दर्ज कराई है, जिसमें मंत्री के अपहरण की कोशिश करने का दावा किया गया है. एफआईआर के अनुसार मंत्री के अपरहण साज़िश थी और इसी वजह से गाड़ी उठाने की कोशिश की गई.
रिसीव करने जा रहे थे एयरपोर्ट
चेतराम ने अपनी शिकायत में लिखा है कि वह पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री साधवीं निरंजन ज्योति के निजी वाहन चालक हैं. मंगलवार सुबह पांच बजे के करीब मंत्री को लखनऊ एयरपोर्ट से रिसीव करने के लिए जा रहा था. कोहरा होने के चलते बंथरा में न्यू प्रधान ढाबा के पास सभी लोग रुक गए. कोहरा के छंटने का इंतजार करने के बीच वह चाय पीने चले गए. जबकि गाड़ी में सुरक्षाकर्मी और अन्य स्टॉफ बैठा रहा. जिसे देखकर लगा कि मंत्री अपनी गाड़ी में मौजूद होंगी.
ये भी पढ़ें
चालक की तहरीर पर एफआईआर दर्ज
इसी बीच एक युवक आया और गाड़ी में लगी चाबी से उसको स्टार्ट कर भागने लगा. तभी सुरक्षाकर्मियों ने उसको पकड़ लिया और थाना पुलिस को सूचना दी. बंथरा थाना प्रभारी हेमंत राघव ने बताया कि चालक की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर एक युवक को हिरासत में लिया गया है. प्रारंभिक जांच में युवक का मानसिक संतुलन ठीक न होने की बात सामने आई है. हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर बिंदु पर जांच की जा रही है.