लोकसभा चुनाव: यूपी में अब एक्शन में कांग्रेस, दो दिन में दो बड़ी बैठकें | loksabha election 2024 congress focus on uttar pradesh mallikarjun kharge rahul gandhi avinash panday


राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में कांग्रेस अब एक्शन में है. पार्टी के प्रभारी अविनाश पांडे आज लखनऊ पहुंच रहे हैं. इससे पहले प्रियंका गांधी यूपी की पार्टी प्रभारी थीं. अब उनके बदले अविनाश पांडे को ये जिम्मेदारी दी गई है. उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती कमजोर हो चुके कांग्रेस संगठन को फिर से चुस्त और दुरुस्त करने की है. उनके पास समय बहुत कम है. बस चंद महीने बाद लोकसभा के चुनाव हैं. चुनाव के हिसाब से देश में सबसे महत्वपूर्ण राज्य यूपी में ही कांग्रेस सबसे कमजोर है. पार्टी के पास सिर्फ दो विधायक हैं.सांसद की संख्या के नाम पर सिर्फ सोनिया गांधी ही पिछली बार रायबरेली से चुनाव जीत पाई थीं. अमेठी से पार्टी के सबसे बड़े चेहरे राहुल गांधी भी चुनाव हार गए थे.
इस बार लोकसभा चुनाव इंडिया गठबंधन के बैनर तले लड़ने का फैसला हुआ है. यूपी से इस गठबंधन में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और आरएलडी है. पहली चुनौती तो इन पार्टियों के बीच सीटों का बंटवारा है. फिर कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम तय करने हैं. अब तक बीएसपी इस गठबंधन से बाहर है. लेकिन कांग्रेस के कई नेता चाहते हैं कि अखिलेश यादव के साथ साथ मायावती भी इस गठबंधन में शामिल हों. ऐसा होने से ही बीजेपी से कड़ा मुकाबला संभव है.
कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर यूपी कांग्रेस ने भी यूपी जोड़ो यात्रा शुरू की थी. ये यात्रा सहारनपुर से 20 दिसंबर को शुरू हुई थी. वैसे तो इस यात्रा को 12 जनवरी को खत्म होना था. उसी दिन प्रियंका गांधी का भी जन्म दिन है. जब इस यात्रा की प्लानिंग हुई थी, तब प्रियंका ही यूपी की पार्टी प्रभारी थीं. प्रियंका के साथ साथ राहुल गंधी को भी इस यात्रा में बुलाया गया था. लेकिन दोनों बड़े नेताओं में से कोई भी इस यात्रा में शामिल नहीं हो पाया. यात्रा के आखिरी दिन यूपी कांग्रेस के नए प्रभारी अविनाश पांडे इसमें शामिल हो रहे हैं.
लखनऊ में कांग्रेस नेताओं की अहम बैठक
यूपी जोड़ो यात्रा के समापन के बाद लखनऊ में कांग्रेस नेताओं की बड़ी बैठक बुलाई गई है. लगातार दो दिनों तक कांग्रेस के छोटे बड़े नेता अगले लोकसभा चुनाव और संगठन को मजबूत करने के एजेंडे पर चिंतन और मंथन करेंगे. इस मीटिंग में पार्टी के सभी सांसदों, पूर्व सांसदों, विधेयकों, पूर्व विधायकों और विधान परिषद के पूर्व सदस्यों को बुलाया गया है. इस मीटिंग में AICC के सभी सदस्यों को भी बुलाया गया है. दो घंटे तक चलने वाली इस मीटिंग में अगले लोकसभा चुनाव में पार्टी को क्या करना चाहिए ! इस पर सभी नेताओं से सुझाव लिए जायेंगे.
इससे पहले दिल्ली के पार्टी हेड ऑफिस में भी यूपी कांग्रेस के चालीस बड़े नेताओं की बैठक हो चुकी है. जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लीकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल रही थीं. उसी बैठक में तय हुआ था कि समाजवादी पार्टी से गठबंधन में कांग्रेस को सम्मानजनक सीटें मिलेंगी. इस मीटिंग के बाद सोशल मीडिया, मीडिया विभाग और पार्टी के कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी संभालने वाले नेताओं के साथ बैठक होगी.
यूपी प्रभारी अविनाश पांडे ने संभाला मोर्चा
अगले दिन मतलब 7 जनवरी को यूपी कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों की बैठक होगी. इसके बाद एक मीटिंग पार्टी के सभी जिला अध्यक्षों के साथ होगी. बताया गया है कि पार्टी के नए यूपी प्रभारी अविनाश पांडे इन नेताओं से बारी बारी से अकेले में भी मुलाकात करेंगे. जिसमें इस बात पर चर्चा होगी कि उनके इलाकं की लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन की क्या पोजीशन है. इसके बाद पार्टी के सभी मोर्चों के अध्यक्षों के साथ भी मीटिंग होगी. दो दिनों की मैराथन बैठक से निकले फिीडबैक को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने पेश किया जाएगा. कांग्रेस पार्टी चाहती है कि इस महीने की आखिर तक इंडिया गठबंधन में सीटों का बंटवारा हो जाए. यूपी कांग्रेस की तरफ से पहले ही पार्टी अध्यक्ष खरगे, प्रियंका और राहुल गांधी से यूपी से चुनाव लड़ने की अपील की जा चुकी है