विरोध करने पहुंचे थे वकील, DM ने अदालत में लगाया ताला और बाहर कुर्सी डालकर शुरू कर दी सुनवाई


डीएम सिद्धार्थ नगर ने खुले आसमान के नीचे लगाई कोर्ट
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर कलक्ट्रेट में बुधवार को अजीब स्थिति बन गई. यहां जिला बार एसोसिएशन, कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन और तहसील बार एसोसिएशन एडवोकेट एक्ट में संशोधन का विरोध कर रहे थे. इसी विरोध के तहत वह डीएम डॉ. राजगणपति आर को ज्ञापन देने पहुंचे. इस दौरान डीएम ने कोर्ट का दरवाजा अंदर से बंद करा दिया. इसके बाद वकील कोर्ट के बाहर हंगामा करने लगे तो डीएम भी ऑफिस से निकलकर बाहर बैठ गए और वहीं मुकदमों की सुनवाई शुरू कर दी.
यह देखकर परिसर में मौजूद वकील भी अनिश्चितकालीन हड़ताल करते हुए धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की. वहीं दूसरी ओर, डीएम भी वकीलों के हंगामे को नजरअंदाज करते हुए मुकदमो की सुनवाई करते रहे. इस दौरान सरकार की ओर से सरकारी वकील अपना पक्ष रख रहे थे तो फरियादी खुद डीएम के सामने अपने मुकदमों की पैरवी करते देखे गए. खुले आसमान के नीचे डीएम को अपनी कोर्ट लगाते देख अपर एसडीएम सदर भी कुर्सी मेज मंगाकर खुले में आकर बैठ गए और मामलों की सुनवाई की.
15 दिन से डीएम कोर्ट का विरोध कर रहे वकील
बता दें कि सिद्धार्थ नगर जिले में तीन बार एसोसिएशन हैं. यह तीनों एसोसिएशन करीब 15 दिनों से डीएम कोर्ट का बहिष्कार कर रहे हैं. इसी क्रम में तीनों एसोसिएशन के वकील इकट्ठा होकर बुधवार को डीएम को ज्ञापन देने पहुंचे. अभी वह डीएम कोर्ट के बाहर पहुंचे ही थे कि डीएम ने कोर्ट का दरवाजा अंदर से बंद करा दिया. इससे नाराज वकील हंगामा करने लगे और वहीं धरने पर बैठ गए.
डीएम ने कलक्ट्रेट में बुलाई पुलिस
इसकी खबर डीएम को मिली तो वह अपने ऑफिस से निकले और बाहर मैदान में उन्होंने कुर्सी मेज मंगाकर कोर्ट शुरू कर दी. इस दौरान उन्होंने मेरिट पर लगे मामलों की सुनवाई की. उन्हें बाहर बैठते देख अपर एसडीएम सदर डॉ. ललित कुमार मिश्रा भी खुले में कोर्ट लगाकर सुनवाई करने लगे. इस दौरान बवाल होने की आशंका के मद्देनजर डीएम ने कलक्ट्रेट में भारी संख्या में पुलिस बल को भी बुला लिया था.
रिपोर्ट: संजय त्रिपाठी, सिद्धार्थ नगर (UP)