उत्तर प्रदेशभारत

शर्मनाक! कपड़े उतारे, किस किया… IIT BHU में लड़की से छेड़छाड़ के बाद बवाल | IIT BHU Students protest after girl molested in Campus

शर्मनाक! कपड़े उतारे, किस किया... IIT BHU में लड़की से छेड़छाड़ के बाद बवाल

छात्रोें ने कैंपस में किया विरोध प्रदर्शन

वाराणसी के IIT-BHU में बुधवार देर रात छात्रा से छेड़छाड़ के विरोध में स्टूडेंट्स सड़क पर उतर आए. करीब 2000 से ज्यादा छात्रों कैंपस में जाम लगाकर प्रोटेस्ट किया. इस दौरान डायरेक्टर हाय-हाय के नारे लगाए. साथ ही प्रदर्शन कर रहे छात्रों द्वारा क्लोज कैंपस की मांग की गई. छात्रों ने कहा कि कैंपस में बाहरी तत्वों का प्रवेश पर भी रोक लगाई जाए. गुरुवार को IIT स्टूडेंट्स राजपूताना हॉस्टल के बाहर पहुंचे. विश्वविद्यालय कैंपस में सुरक्षा को लेकर प्रोटेस्ट किया. इस दौरान स्टूडेंट्स अपने साथ बैनर और पोस्टर लेकर पहुंचे थे.

कैंपस में लड़की संग छेड़खानी की घटना के बाद आईआईटी बीएचयू प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. अब शाम 5 बजे से सुबह 10 बजे तक बाहरी लोगों के आईआईटी बीएचयू में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं, लड़की संग छेड़खानी की घटना की आंच बीएचयू पहुंच गई है. बीएचयू के एसवीडीवी को छात्रों ने बंद करा दिया है. कई अन्य विभागों के छात्र भी छेड़खानी की घटना पर नाराज हैं. परिसर में कई जगह इस घटना को लेकर छात्र इकट्ठा हो रहे हैं.

छात्रा के कपड़े उतार बनाया अश्लील वीडियो

इस घटना को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों का का कहना है कि कैंपस के अंदर बुधवार की रात छात्रा संग अब तक का सबसे जघन्य अपराध हुआ है. रात दो बजे IIT-BHU के छात्र और छात्रा कहीं जा रहे थे. उतने में बाहर से आए कुछ मनचलों ने पहले दोनों को अलग किया. इसके बाद लड़की को अलग ले जाकर मनचलों ने उसके कपड़े उतारे फिर किस किया. उसके बाद अश्लील वीडियो भी बनाए. देर रात लड़की संग छेड़छाड़ करने के बाद मनचले लड़के कैंपस से फरार हो गए.

कांग्रेस ने योगी सरकार पर साधा निशाना

वहीं, इस पूरे मामले पर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. बीएचयू में छात्रा से हुई छेड़खानी के मामले में कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस ने सीएम योगी के महिला सुरक्षा को लेकर जीरो टॉलरेंस पर सवाल खड़े किए हैं.

(इनपुट- अमित सिंह/वाराणसी)

ये भी पढ़ें: जिससे मिलनी थी लंबी उम्र की दुआ उसी पैसा का पी गया शराब, आहत पत्नी फंदे पर झूली

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button