उत्तर प्रदेशभारत

शादी का झांसा दे 7 साल बनाए संबंध, फेरे लेने के 8 दिन बाद दिया तलाक… कांस्टेबल ने रचाई दूसरी शादी | UP Aligarh Police Constable Exploited 7 years give talaq second marriage stwn

शादी का झांसा दे 7 साल बनाए संबंध, फेरे लेने के 8 दिन बाद दिया तलाक... कांस्टेबल ने रचाई दूसरी शादी

अलीगढ़ में सिपाही के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने आई पीड़िता

अलीगढ़ में एक खाकी को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर तैनात एक पुलिस कांस्टेबल ने पहले तो एक महिला से शादी के नाम पर 7 साल तक संबंध बनाए. जब महिला ने शादी के लिए जोर डाला तो कांस्टेबल ने उससे निकाह कर लिया और निकाह के 7 दिन के अंदर ही उसे तीन तलाक दे दिया. इसके बाद कांस्टेबल ने मुजफ्फरनगर में जाकर दूसरी युवती से शादी कर ली. युवती ने दूसरी शादी में जाकर खलल डाला तो युवक ने उसके साथ मार पीट की और उसे जान से मारने की धमकी दे दी.

जानकारी के मुताबिक कांस्टेबल का नाम अजीम है. वह सात साल पहले एक पीड़िता से मिला था. तब से उनके बीच संबंध थे. पीड़िता और अजीम के बीच प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें भी खाई. पिछले कुछ दिनों से पीड़िता लगातार अजीम से शादी करने का दबाव बना रही थी. पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई है और आवेदन दिया है. उस आवेदन के मुताबिक युवती से युवक ने निकाह कबूल कर लिया, इसके बाद वह अपने गांव चला गया.

पीड़िता के मुताबिक युवक ने वहां पर दूसरी शारी कर ली. जब उसे पता चला तो पीड़िता मौके पर पहुंच गई और शादी के रिसेप्शन में जमकर हंगामा कर दिया. इस बात से नाराज अजीम ने युवती के साथ मारपीट कर दी और उसे जान से मारने की धमकी देकर वहां से भगा दिया. पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत देकर उचित कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता ने बताया कि उसे एसएसपी कार्यालय ने उचित कार्रवाई का आश्वासन मिला है.

फेसबुक पर हुई मुलाकात

युवती ने शिकायत में बताया कि उसकी मुलाकात आरोपी कांस्टेबल से फेसबुक पर हुई थी. फेसबुक पर दोनों के बीच रिश्ते बने थे और वह धीरे-धीरे एक दूसरे से मिलने लगे. उस वक्त आरोपी कांस्टेबल क्वार्सी क्षेत्र की इकरा चौकी में पदस्थ था. पीड़िता ने बताया कि उसकी अजीम से शादी 26 दिसंबर को उसके ही घर पर हुई थी. अजीम के घर वाले मौजूद नहीं थे लेकिन उसका भाई वीडियो कॉल पर मौजूद था.

पीड़िता ने यह भी बताया कि जब उसे दूसरी शादी की भनक लगी और वह आरोपी सिपाही के गांव पहुंची तो उसने उन्हें बंधक बना लिया. तीन दिन तक बंधक बनाने के बाद उसने पैसों का ऑफर दिया और कहा कि वह पीडि़ता को पत्नी बनाकर अपने साथ नहीं रख सकता है. पीड़िता जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर वहां से आई और पुलिस से पूरे मामले में कार्रवाई की अपील की है.

इनपुट – मोहित गुप्ता / अलीगढ़.

और पढ़ें: युवक को खंभे से बांधा, फिर बरसाई लाठियां, देखते रहे लोग नहीं सुनी चीखें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button