शादी तय हुई तो भड़का सनकी आशिक, गर्लफ्रेंड को हाईवे पर कुल्हाड़ी से काटा, खुद खाया जहर | up news-Kanpur-Boyfriend murdered girlfriend, consumed poison


घटनास्थल पर रोते-बिलखते परिजन
उत्तर प्रदेश के कानपुर में हाईवे पर एक युवती की कुल्हाड़ी से वारकर दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी गई. हत्या की वारदात को युवती के प्रेमी ने ही अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि युवती की शादी घरवालों ने किसी दूसरे युवक से तय कर दी थी. इसी बात से आरोपी युवक खुन्नस में था. वहीं, पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, आरोपी युवक ने भी वारदात को अंजाम देने के बाद जहर खा लिया. वह बेसुध हाल में जंगल में पड़ा मिला. पुलिस फसे लेकर बिल्हौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है. यहां एक अस्पताल में युवक की मौत हो गई.
टना बिल्हौर थाना क्षेत्र के राढा गांव की है. पुलिस के अनुसार, मृतक युवती गदनपुर आहार गांव की निवासी है. युवती के पिता का नाम लव कुश है. वहीं, मृतक युवती का नाम सन्नो है. उसकी उम्र 20 साल बताई जा रही है. सन्नो अपने जीजा सनोज के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी दीदी रूबी के घर जा रही थी. साथ में बाइक पर सवार भतीजा भी था.
सड़क पर घटना को दिया अंजाम
बाइक पर सवार होकर तीनों राणा गांव के सामने ओवर ब्रिज पर पहुंचे थे ही, तभी गांव के ही सुरेश कुमार एकाएक बाइक लेकर सामने आ गया. देखते ही देखते सुरेश कुल्हाड़ी से सन्नो पर वार करना शुरू कर दिया. हमले में उसकी कुल्हाड़ी भी टूट गई. कुल्हाड़ी टूटने पर सुरेश ने चाकू से कई बार सन्नो पर वार किए. इस हमले में मौके पर ही युवती की दर्दनाक मौत हो गई. मौके से बाइक लेकर फरार हो गया.
आरोपी युवक ने खाया जहर
सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त अजय द्विवेदी सहित फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच पड़ताल के लिए घटनास्थल पर पहुंची. साथ ही घटना की सूचना पर आसपास गांव के सैकड़ों लोग भी जुड़ गए. वारदात को अंजाम देने के बाद युवक फरार हो गया था. तभी पुलिस को सूचना मिली कि झांड़ियों में एक युवक बेसुध हाल में पड़ा मिला है. बिल्हौर थाना अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भाटी पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों युवक की गंभीर हालत होने पर कानपुर रेफर कर दिया है. यहां एक अस्पताल में युवक की मौत हो गई.