उत्तर प्रदेशभारत

शादी में बजा DJ तो बिफरे मौलाना, बिना निकाह पढ़े ही विदा हुई बेटी | UP Amethi Maulana refused to perform Nikah due to DJ in marriage stwn

शादी में बजा DJ तो बिफरे मौलाना, बिना निकाह पढ़े ही विदा हुई बेटी

अमेठी में शादी में डीजे बचा तो मौलाना ने नहीं पढ़ाया निकाहImage Credit source: TV9

उत्तर प्रदेश के अमेठी में मौलानाओं की जिद की वजह से एक पिता के उसकी बेटी के निकाह का सपना अधूरा ही रह गया. इसकी वजह सुनकर हर कोई दंग रह गया. दरअसल मौलाना ने पहले ही एक फरमान जारी किया था कि जिसके घर में शादी के दौरान डीजे बजेगा तो वहां पर मौलाना निकाह नहीं पढ़वाएंगे. बस क्या था, इश शादी में जब लड़की के घर लड़के वाले बारात लेकर आए तो बारात में डीजे बज रहा था. जिससे मौलाना भड़क गए और निकाह नहीं पढ़वाया. आखिर में बेटी को बिना निकाह के ही विदा किया गया.

जानकारी के मुताबिक यह मामला जिले के जगदीशपुर के हारीमऊ गांव का है, यहां रहने वाली मुस्लिम परिवार की बेटी शबाना की शादी सिंदूरवा गांव के एक लड़के से तय हुई थी. लड़की के दरवाजे पर जब बारात आई तो बारात में सभी डीजे की धुन पर जमकर नाच-गाना कर खुशी जाहिर कर रहे थे. बस यही बात मस्जिद के मौलाना को नागवार गुजरी और उन्होंने निकाह पढ़ाने से इनकार किया.

मौलाना की इस मनमर्जी की वजह से घर में खुशी का माहौल अचानक से दुख और परेशानी में बदल गया. खूब मनाने के बाद भी मौलाना अपनी मनमानी से नहीं डिगे. इसके बाद बेवश पिता को अपनी बेटी को बिना निकाह पढ़े ही घर से विदा करना पड़ा. लड़की के पिता ने बाद में मौलाना पर मनमानी करने का आरोप लगाया है.

क्या है मामला

दरअसल करीब दो हफ्ते पहले ही जिले के सभी मस्जिद के मौलाना ने शादी में डीजे, बैंड और बूफे सिस्टम को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. इसके बाद एक फरमान जारी किया गया था कि जिसके घर में शादी के दौरान डीजे आएगा तो उस घर में मौलवी निकाह नहीं पढ़ाएंगे और उसके ऊपर जुर्माना भी लगाया जाएगा. बस इसी फरमान के चलते मौलाना ने निकाह पढ़ाने से इनकार कर दिया था.

मौलाना ने दी सफाई

मौलाना अब्दुल बासिद ने इस पूरे मामले में सफाई देते हुए कहा है कि 15 दिन पहले ही उनके पास लड़के वाले और लड़की वाले पहुंचे थे. बासिद ने कहा कि उन्होंने पहले ही चेताया था कि अगर शादी में डीजे आया और बूफे सिस्टम से खाना हुआ तो वह शामिल नहीं होंगे. लेकिन, फिर भी लड़के वाले डीजे लेकर पहुंचे और शरीयत का मजाक बनाया इसलिए हम लोगों ने निकाह नहीं पढ़ा और वहां से चले आए.ॉ

और पढ़ें: राजस्थान- ट्रैक्टर से एक ही व्यक्ति को 8 बार रौंदा, रूह कंपा देगा VIDEO

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button