उत्तर प्रदेशभारत

संभल के ‘दबंग’ सीओ अनुज चौधरी की जान को खतरा! पिता बोले- सरकार बेटे को दे सुरक्षा

संभल के 'दबंग' सीओ अनुज चौधरी की जान को खतरा! पिता बोले- सरकार बेटे को दे सुरक्षा

सीओ अनुज चौधरी

संभल में सीओ अनुज चौधरी अपने बयान की वजह से सुर्खियों में हैं. उनके बयान पर खूब राजनीति भी हो रही है. इसी बीच उनके पिता चौधरी बृजपाल सिंह ने उनकी जान को खतरा बताते हुए सीएम योगी से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं के बड़बोलेपन को पाकिस्तान की आईएसआई भी नोटिस कर रही है. ऐसे में उनके बेटे की जान को खतरा पैदा हो गया है. इसी क्रम में चौधरी बृजपाल सिंह ने आप नेता संजय सिंह को भी करारा जवाब दिया है.

उन्होंने कहा कि लफंडर वो नहीं होता जो देश के मान और सम्मान की बात करे. बल्कि लफंडर वो होता है जो शराब घोटाले में जेल चला जाए. बता दें कि सीओ अनुज चौधरी ने एक होली और 52 जुमा वाला बयान दिया था. इसमें उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से आग्रह किया था कि घर में नमाज पढ़ लें या बाद में नमाज पढ़ें. उनके बयान पर आप नेता संजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी थी. इसमें कहा था कि वह लफंडर टाइप का सीओ है.

सीएम योगी से की सुरक्षा बढ़ाने की मांग

संजय सिंह के बयान का जवाब सीओ अनुज चौधरी के पिता बृजपाल सिंह ने दिया है. कहा कि संजय सिंह जैसे लोगों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज होना चाहिए. इस दौरान उन्होंने अपने बेटे की जान का खतरा बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. कहा कि इन नेताओं की बातें आईएसआई पाकिस्तान तक जा रही हैं और उग्रवादी इसे नोटिस कर रहे हैं. अपने बयान में उन्होंने कहा कि कोई ऐसे ही अर्जुन अवार्डी नहीं हो जाता. किसी लफंडर को यह सम्मान नहीं मिलता.

किसी मुसलमान ने उनके बेटे को गलत नहीं बताया

राष्ट्रपति किसी लफंडर को सम्मानित नहीं करते. उन्होंने कहा कि लफंडर तो संजय सिंह है जो शराब घोटाले में जेल गया और पूरी दिल्ली को बेचकर खा गया. उन्होंने कहा कि संभल का कोई भी मुसलमान उनके बेटे को गलत नहीं बता रहा. बल्कि सभी कह रहे हैं कि सीओ साहब ने अच्छी बात कही है. इसके बाद लोगों ने अपनी नमाज का भी टाइम बदल दिया. लेकिन राजनीति चमकाने के लिए ये लोग संभल में फिर से झगड़ा कराना चाहते हैं.

रिपोर्ट: रविन्द्र सिंह, मुज़फ्फरनगर



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button