उत्तर प्रदेशभारत

संयम बरतें, सहयोग करें, सबको दर्शन देंगे रामलला… ग्राउंड जीरो पर उतर CM योगी ने दिया संदेश | Ayodhya Ramlala Darshan Ram Mandir CM Yogi Adityanath instructions for devotees stwn

संयम बरतें, सहयोग करें, सबको दर्शन देंगे रामलला... ग्राउंड जीरो पर उतर CM योगी ने दिया संदेश

राम मंदिर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

अयोध्या में 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पूरा किया गया. इस भव्य कार्यक्रम की सुरक्षा को देखते हुए रामलला के दर्शन 20 तारीख से ही बंद कर दिए गए थे. ऐसे में 3 दिन अयोध्या में कई श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए डेरा जमाए हुए थे. वहीं दशकों के इंतजार के बाद रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं. ऐसे में 23 जनवरी को लाखों श्रद्धालु सूर्योदय होने से पहले ही मंदिर की दर्शन के लाइन में लग गए.

बताया जा रहा है कि अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में 23 जनवरी को 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. इस अवसर पर सभी ने जय श्री राम के नारे लगाए. भक्तों की इतनी बड़ी भीड़ देखकर सभी प्रशासनिक अधिकारी मंदिर के आस-पास मौजूद रहे. जैसे ही इस बात की खबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लगी तो उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए. इसके बाद दोपहर तक सीएम योगी खुद अयोध्या पहुंच गए.

सीएम योगी जब अयोध्या पहुंचे तो उस दौरान वहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहसे से मौजूद थे. सीएम योगी सबसे पहले रामकथा कुंज पहुंचे वहां पर श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की क्या व्यवस्था की गई है उसकी पूरा जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने हेलिकॉप्टर से प्रमुख सचिव गृह और डीजी लॉ एंड ऑर्डर के साथ श्रीराम जन्मभूमि और रामपथ का जायजा लिया और सुनिश्चित किया कि हर श्रद्धालु पूरी तरह से सुरक्षित है या नहीं. इस दौरान सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वह संयम से काम लें क्योंकि रामलला सभी को दर्शन देंगे.

मंदिर में पहुंचे सीएम योगी

हेलिकॉप्टर से जायजा लेने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ राम मंदिर में पहुंच गए. उन्होंने वहां पर जाकर राम मंदिर में दर्शन की व्यवस्था को चेक किया और वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को जरूरी निर्देश दिए. सभी की सुरक्षा और सुविधा को सुनिश्चित करने के बाद सीएम योगी अयोध्या से वापस चले गए. वहीं मंदिर में रामलला के कपाट को एक घंटे पहले खोल दिया गया था. क्योंकि सूर्योदय होने से पहले ही लाखों श्रद्धालु राम मंदिर के बाहर कतार में खड़े हो गए थे.

सुरक्षा में कोई चूक नहीं

अयोध्या आने वाले सभी वाहनों की गहनता से चेकिंग की जा रही है, वहीं आस-पास के जिलों से सटी बॉर्डर पर भी इंटेलीजेंस और पुलिसकर्मियों की पैनी नजर बनी हुई है. इतना ही नहीं अयोध्या में 8 जगहों पर 8 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को टाला जा सके. वहीं अयोध्या के महत्वपूर्ण स्थानों, होटल, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन जैसे इलाकों में भारी चेकिंग की जा रही है.

और पढ़ें: आंख की चोट, ऑपरेशन का दर्द, फिर भी पत्नी ने बताया अरुण योगीराज ने कैसे गढ़ी रामलला की मूर्ति?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button