उत्तर प्रदेशभारत

संसद में सेंधमारी करने वालों से की थी चैट, दिल्ली पुलिस ने जालौन से दबोचा | delhi police special sale detained atul kulshrestha from jalaun in parliament house incident case stwas

संसद में सेंधमारी करने वालों से की थी चैट, दिल्ली पुलिस ने जालौन से दबोचा

संसद में दो युवकों ने स्मोक बम से धुआं फैलाया था.

13 दिसंबर को शीतकालीन सत्र के दौरान संसद सदस्य गैलरी में बैठे दो युवकों ने दर्शक दीर्घा से लोकसभा में कूद कर स्मोक बम फोड़ दिया था, जिससे लोकसभा में हड़कंप मच गया था. पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. साथ ही इस हमले के मास्टरमाइंड को भी घटना के दो दिन बाद गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था. मगर, दिल्ली पुलिस की जांच अभी भी जारी है.

इसी को लेकर दिल्ली की स्पेशल सेल की टीम यूपी के जालौन जिले के उरई पहुंची, जहां उन्होंने आरोपियों से सोशल मीडिया के माध्यम से चैट करने वाले एक शख्स को हिरासत में लिया और उसे अपने साथ दिल्ली पूछताछ के लिए ले गई.

दिल्ली पुलिस ने आरोपियों से बात करने वाले जालौन निवासी अतुल कुलश्रेष्ठ ‘बच्चा’ को हिरासत में लिया है. अतुल भगत सिंह फैन्स क्लब से जुड़ा हुआ था. इसने संसद में सेंधमारी करने वाले लोगों से फेसबुक पर चैट से बात की थी. दिल्ली पुलिस इन सभी आरोपियों से जुड़े लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट खंगाल रही है. साथ ही चैट के माध्यम से इन सबकी तलाश में जुटी है.

ये भी पढ़ें

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हिरासत में लिया

अतुल कुलश्रेष्ठ का नाम आने के बाद बीते मंगलवार को दिल्ली स्पेशल सेल की टीम उरई पहुंची, जहां उसने अतुल कुलश्रेष्ठ को घर से दबोच लिया. साथ ही उससे पूछताछ की और अपने साथ उसे दिल्ली ले गई. अतुल कुलश्रेष्ठ की गिरफ्तारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोग दहशत में आ गए. वहीं घर में मौजूद लोगों ने अपने आप को बंद कर लिया. उन्होंने मीडिया से भी दूरी बना ली.

भगत सिंह की विचारधारा को मानने वाला था शख्स

पुलिस ने जिस शख्स अतुल कुलश्रेष्ठ को हिरासत में लिया, वह छात्र जीवन से ही शहीदे आजम भगत सिंह की विचारधारा से जुड़ा हुआ है. वह कई बार गोष्ठियों और सभाओं का आयोजन कराता रहा है, लेकिन न तो उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड है और न ही वह कभी किसी अराजक गतिविधि में संलिप्त रहा है.

SP डॉ. ईरज राजा ने दी जानकारी

पुलिस ने संसद में सेंध लगाने वाले लोगों से चैट करते हुए उसे रिकॉर्ड में पकड़ा है, जिस पर दिल्ली पुलिस संदेह के कारण उसे पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है. वहीं जालौन के एसपी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि दिल्ली पुलिस मंगलवार को आई थी. उन्होंने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. उसका नाम अतुल कुलश्रेष्ठ, जो रामनगर उरई का रहने वाला है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button