साउथ की फिल्मों की कॉपी-पेस्ट पॉलिसी नहीं हो रही है पास, 'शहजादा' का हाल दे रहा है गवाही

<p style="text-align: justify;">’शहजादा’ पिछले हफ्ते रिलीज हुई हालिया साउथ की रीमेक है. कार्तिक आर्यन स्टारर इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की जितनी उम्मीद की जा रही थी, पहले दो दिनों का कारोबार इसके उलट बताया जा रहा है. शुक्रवार को फिल्म का बिजनेस महज 6 करोड़ रुपए रहा है. रविवार तक फिल्म की किस्मत ने कुल 20 करोड़ रुपये बटोरे हैं. ऊपर से यह फिल्म अल्लू अर्जुन स्टारर ‘आला बैकुंठपुरमुलो’ का रीमेक है. कार्तिक आर्यन की फिल्म के कलेक्शन से ऐसा लग रहा है कि हिंदी फिल्मों के दर्शक रीमेक को नकारना शुरू कर दिया है. पिछले कुछ समय में साउथ फिल्मों के हिंदी रीमेक का हश्र देखकर कई लोगों को लोगों को ऐसा ही लगता है.</p>
<p style="text-align: justify;">रीमेक के मामले में फिल्म के प्रोडक्शन के अलावा कई अन्य फैक्टर काम करते हैं. कास्टिंग से लेकर कहानी तक, इस बात भी ध्यान में रखा जाना चाहिए कि ओरिजिनल फिल्में अब अलग अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म और टीवी चैनलों पर पहले ही रिलीज की जा चुकी है. इनमें से कुछ फिल्मों को हिंदी में डब करके रिलीज भी किया गया है. लिहाजा रीमेक में भी दर्शकों को अब नए सरप्राइज की तलाश है. केवल ‘कॉपी पेस्ट’ की नीति डूबने की फुल गारंटी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जर्सी हुई थी फ्लॉप</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आइए एक नजर डालते हैं 2022 के कुछ बड़े बजट हिंदी रीमेक पर. शाहिद कपूर स्टारर ‘जर्सी’ पिछले साल अप्रैल में रिलीज हुई थी. यह तेलुगु रीमेक बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने में असफल रही. हर सीन ओरिजिनल फिल्म की कॉपी है. नतीजा यह हुआ कि दर्शक फिल्म से दूर रहे. लेकिन कुछ साल पहले इसी फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की रीमेक ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>फेल हो चुकी थी विक्रम वेधा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">’विक्रम वेधा’ सितंबर में रिलीज हुई थी. इसी नाम की तमिल फिल्म से की हिंदी रीमेक. ओरिजिनल फिल्म में विजय सेतुपति और माधवन थे. ऋतिक रोशन और सैफ अली खान हिंदी फिल्म के रीमेक में नजर आए थे. फिल्म में ऋतिक के एक्टिंग की सराहना की गई थी. लेकिन दो बड़े सितारों की मौजूदगी से फिल्म ने वह बिजनेस नहीं किया. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कारोबार 136 करोड़ रुपये रहा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="Bigg Boss 16: ‘पठान’ में सलमान खान की धमाकेदार एंट्री देख उड़े शालीन भनोट के होश, बोले- ‘भाई यहां भी आ गए.." href="https://www.toplivenews.in/entertainment/television/bigg-boss-16-fame-shalin-bhanot-watches-pathaan-says-it-feels-like-its-weekend-ka-vaar-chal-raha-hai-watch-video-2339019" target="_blank" rel="noopener">Bigg Boss 16: ‘पठान’ में सलमान खान की धमाकेदार एंट्री देख उड़े शालीन भनोट के होश, बोले- ‘भाई यहां भी आ गए..'</a></strong></p>