सीतापुर में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार मामा और दो भांजियों की मौत | road accident in sitapur uncle and two nieces died


सड़क हादसा.
उत्तर प्रदेश के सीतापुर के तंबौर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. देर रात हुए इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. यह हादसा बाइक में पिकप की टक्कर लगने से हुआ है. बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद बाइक पिकप में फंस गईं और उस पर सवार तीनों लोग काफी दूरी तक घिसटते चले गए. जिसमें मामा और दो भांजियों की मौत हो गईं.
दरअसल सीतापुर के थाना सकरन इलाके के सैदापुर गांव निवासी दीपू सिंह शनिवार शाम को अपनी बहन की ससुराल रेउसा इलाके के ग्राम खुरलिया गया था. इस दौरान जब दीपू लौटने लगा तो उसकी भांजी तान्या और स्वाति भी मामा के साथ आने की जिद करने लगीं.
पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर
जिसके बाद तीनों एक ही मोटर साइकिल पर सवार होकर सैदापुर गांव जाने के लिए निकले. वहीं तम्बौर रेउसा मार्ग पर पिडरिया गांव के पास पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि पिकअप पर गन्ना लदा हुआ था.
हादसे में तीन लोगों की मौत
वहीं टक्कर लगने से पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई औऱ बाइक उसमें फंस गई. जिसके बाद बाइक काफी दूर तक रगड़ती चली गई. इस हादसे में बाइक सवार दीपू और भांजी स्वाति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी भांजी तानिया को गंभीर हालत में इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया. हालांकि यहां डॉक्टरों ने तानिया को मृत घोषित कर दिया.