सोसाइटी का विरोध और अध्यक्ष की माफी के बाद बदला प्रेमानंद महाराज का रूट… अब कहां से निकली यात्रा?

प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा का विरोध करने के बाद महाराज ने अपनी यात्रा में परिवर्तन कर लिया गया था, लेकिन रविवार को एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एनआरआई ग्रीन समिति के अध्यक्ष आशु शर्मा ने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की. उस मुलाकात में प्रेमानंद महाराज से सोसायटी के अध्यक्ष आशु शर्मा ने माफी मांगी और दोबारा से उसी रूट से पदयात्रा शुरू करने के लिए कहा था. इसके बाद आज सोमवार को प्रेमानंद महाराज ने अपने पुराने मार्ग पर पदयात्रा की, लेकिन उसमें कुछ बदलाव थे.
प्रेमानंद महाराज ने एनआरआई ग्रीन सोसाइटी के लोगों के विरोध के बाद अपनी पदयात्रा के रूट और तरीके में बदलाव कर लिया था. इसके बाद से ही एनआरआई ग्रीन के लोगों के खिलाफ विरोध शुरू हो गया था. लोगों उन्हें हिंदू विरोध कहने से पीछे नहीं हट रहे थे. इस बीच रविवार एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एनआरआई ग्रीन सोसाइटी समिति के अध्यक्ष आशु शर्मा और प्रेमानंद महाराज बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
NRI सोसाइटी के अध्यक्ष ने मांगी माफी
यह वीडियो काफी वायरल हो रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि समिति के अध्यक्ष आशु शर्मा महाराज से अपनी और सोसाइटी के लोगों की गलती पर माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं. वह कह हैं कि कुछ यूट्यूबर्स के भ्रम के बाद विरोध हुआ था. उन्हें अपने इस काम बहुत ही पछतावा है. उन्होंने एक बात और कही थी उन्होंने कहा था कि आप अपनी पदयात्रा पहले जिस मार्ग से आते थे उस मार्ग से ही होकर आए. मैं खुद खड़े होकर आपका और सभी संतों का सम्मान करुंगा.
ये भी पढ़ें
पुराने रूट से निकाली प्रेमानंद महाराज की यात्रा
इसके बाद आज सोमवार सुबह प्रेमानंद महाराज अपने पुराने मार्ग से होकर तो आए, लेकिन उसमें कुछ बदलाव थे. प्रेमानंद महाराज पहले अपने आश्रम के लिए अपने निज निवास से पैदल निकलते थे और पदयात्रा करते हुए भक्तों को दर्शन देते हुए अपने आश्रम राधा केली कुंज तक जाते थे. लेकिन सोमवार की सुबह जब प्रेमानंद महाराज सुबह 4:00 बजे निकले, तो महाराज अपने निजी निवास से कार में बैठकर निकले और बाद में अपने पुराने मार्ग पर चल दिए, लेकिन उन्होंने पदयात्रा अपने निज निवास से शुरू नहीं की. उन्होंने आज अपनी पदयात्रा आनंद कृष्ण वन होटल से शुरू की थी.
प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा से पुराने रूट से शुरू होने भक्त काफी खुश नजर आ रहे हैं. हालांकि, यात्रा पूरी तरह से पुराने रूप में शुरू नहीं हुई है.