स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदू हैं या नहीं, कराएं DNA टेस्ट:कशिश वारसी | moradabad kashish warasi swami prasad maury is Hindu or not get DNA test done-stwma


सूफी इसलामिक बोर्ड के राष्ट्रीय प्रवक्ता कशिश वारसी
समाजवादी पार्टी के महासचिव और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर से चर्चा में हैं. उन्होंने दीपावली पर्व पर मां लक्ष्मी पर आपत्तिजनक टिपण्णी करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. उनके इस विवादित पोस्ट पर सूफी इस्लामिक बोर्ड के राष्ट्रीय प्रवक्ता कशिश वारसी ने नाराजगी जताई है. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के डीएनए टेस्ट किए जाने की बात कही है. कशिश ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा है.
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सूफी इसलामिक बोर्ड के राष्ट्रीय प्रवक्ता कशिश वारसी ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य लंबे समय से धार्मिक ग्रंथ और देवी देवताओं का अपमान करते आ रहे हैं, अब लग रहा है कि इनका डीएनए टेस्ट होना चाहिए. यह हिंदू है या नहीं, इस बात की सच्चाई सबके सामने आनी चाहिए.
हिंदू समाज का अपमान कर रहे मौर्य-कशिश
स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर कशिश वारसी ने कहा कि वह अपने आप को स्वामी कह रहे हैं, प्रसाद कह रहे हैं और मौर्य भी कह रहे हैं. यह किस तरीके का स्वामी है? जो इतना बेहूदा प्रसाद बांट रहा है. मौर्य होकर जो बयान उन्होंने दिया है उस पर मुझे बहुत अफसोस है. वह कहते हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्य एक जमाने से धार्मिक ग्रन्थों का अपमान कर रहे हैं. हिंदू समाज का लगातार उनके द्वारा अपमान किया जा रहा है.
स्वामी प्रसाद का होना चाहिए डीएनए टेस्ट-कशिश
कशिश वारसी ने कहा कि मुझे लगता है स्वामी प्रसाद मौर्य का डीएनए टेस्ट भी होना चाहिए. इससे यह साफ हो जाएगा कि स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदू हैं भी या नहीं. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा जिस तरीके से सनातन पर बयान दिए जा रहे हैं, इनपर कार्यवाही होनी चाहिए. यह देश का माहौल खराब करना चाहते हैं. उन्होंने सरकार से मांग की है कि स्वामी प्रसाद को सलाखों के पीछे होना चाहिए.
अखिलेश यादव पर साधा निशाना
कशिश वारसी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य जो भी विवादित बयान देते हैं वह अखिलेश यादव के इशारे पर करते हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव यह सब करके अगर सोच रहे हैं कि मुसलमान उनसे जुड़ जाएगा तो वो भूल जाएं. कशिश ने कहा कि मुसलमान आपकी तरफ से हाथ खड़े कर चुका है. अब मुसलमान आपके साथ नहीं आएगा. मुसलमान अब टूट चुका है. जो अभी तक अखिलेश यादव से हिंदू जुड़े हुए हैं, पहले वह उन्हें ही संभाल लें. स्वामी प्रसाद जैसी हरकतों से वह भी आपसे चला जाएगा.
यह भी पढ़ें: वाह रे UP पुलिस! जिस फर्जी दारोगा को एनकाउंटर में पकड़ा, वह अस्पताल से भागा