उत्तर प्रदेशभारत

‘हमें केवल वसूली चाहिए, 5 साल हम ही रहेंगे…’टैक्स कलेक्टर से भिड़े चेयरमैन पति | Unnao Municipality Tax collector accuses chairman representative extortion crying video goes viral-stwma

'हमें केवल वसूली चाहिए, 5 साल हम ही रहेंगे...'टैक्स कलेक्टर से भिड़े चेयरमैन पति

नगर पालिका परिषद उन्नाव

उत्तर प्रदेश की उन्नाव नगर पालिका के टैक्स कलेक्टर और चेयरमैन प्रतिनिधि ने एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार और धन उगाही का आरोप लगाया है. महिला अधिकारी किरन सोनकर ने नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता मिश्रा के पति व चेयरमैन प्रतिनिधि प्रवीण मिश्रा पर वसूली करने का आरोप लगाया है. महिला अधिकारी का 1 वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वह रोते हुए आरोप लगा रहीं हैं. चेयरमैन प्रतिनिधि ने महिला अधिकारी के लगाए गए आरोपों को हाई वोल्टेज ड्रामा बताया है.

टैक्स कलेक्टर किरन सोनकर ने आरोप लगाया है कि चेयरमैन प्रतिनिधि ने आते ही कह दिया था की हमें केवल वसूली चाहिए और 5 साल तक अधिक से अधिक वसूली. किरन ने उन पर सत्ता का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया है. नगर पालिका अधिकारी किरन सोनकर का आरोप है की नगर पालिका अध्यक्ष कार्यालय कम आती हैं. ज्यादातर प्रवीण मिश्रा या उनके लड़के ही आते हैं, और अपनी मनमानी चलाते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रतिनिधि कहते हैं जो भी करना है हमसे पूंछ कर करों.

‘टैक्स कलेक्टर कर रहीं हाई वोल्टेज ड्रामा’

वीडियो वायरल होने के बाद चेयरमैन प्रतिनिधि प्रवीण मिश्रा ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष की ओर से महिला का कार्य पटल बदल दिया गया था, क्योंकि इनकी काफी शिकायत सभासद और पब्लिक की तरफ से मिल रही थी. शिकायत में कार्य न करना, धन उगाही करना समेत कई आरोप थे. उनका कहना है कि जब से इनका कार्य पटल बदला गया, तब से यह इस तरीके से कार्य कर रही हैं, और हाई वोल्टेज ड्रामा रचकर वीडियो वायरल करवा रही हैं.

टैक्स कलेक्टर को किया था नोटिस जारी

प्रवीण मिश्रा ने कहा की टैक्स कलेक्टर किरन सोनकर को 17 नवंबर में एक नोटिस जारी किया गया था. इनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन इन्होंने नोटिस का जवाब नही दिया. 28 नवंबर को अध्यक्ष की तरफ से इनके कार्य पटल में बदलाव कर दिया गया था, जोकि अध्यक्ष के अधिकार में आता है. प्रवीण मिश्रा ने बताया कि वह राजनैतिक शिकार हो रही हैं, और मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है.

यह भी देखें: 132 दिन बाद पाकिस्तान से भारत वापस आई अंजू ने क्या कहा?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button