हमें बाहर निकालो भगवान, हालत बहुत खराब… सुरंग से पहली बार वॉकी टॉकी पर बोले मजदूर | Uttarkashi Silkyara tunnel accident Workers spoke God take us out condition very bad-stwma


टनल में फंसे मजदूरों तक पहुंचा कैमरा
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्क्यारा टनल में फंसे मजदूरों को रेस्क्यू करने की लगातार कोशिशें जारी हैं. अधिकारियों द्वारा एक छोटे पाइप के जरिए मजदूरों से बात की गई है. टनल में फंसे मजदूरों ने अधिकारियों से उन्हें जल्द से जल्द बाहर निकालने की गुहार लगाई है. टनल में फंसे 41 मजदूरों में 8 मजूदर उत्तर प्रदेश के हैं. उनसे संपर्क करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि अरुण कुमार सोमवार को टनल का दौरा किया. उन्होंने सुरंग में फंसे यूपी के मजदूरों से बात की, जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी की गई थी.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरुण कुमार ने मजदूरों से बात करते हुए उन्हें सकुशल बाहर निकालने का भरोसा दिलाया. उन्होंने मजदूरों से कहा कि आप चिंता न करें, पूरा देश आपके लिए दुआएं कर रहा है. आपको बाहर निकालने के लिए बचाव का काम चल रहा है. जल्द ही हम एक साथ घर जाएंगे.
‘हमें खाना तो मिल रहा है, लेकिन अंदर हम सभी की हालत खराब है’
अरुण कुमार से बात करते हुए यूपी के मजदूर अखिलेश कुमार ने कहा कि सुरंग मे हमें खाना तो मिल रहा है, लेकिन अंदर हम सभी की हालत खराब है. अखिलेश ने अधिकारियों से उन्हें बाहर निकालने की गुहार लगाते हुए कहा कि हमें जल्द से जल्द बाहर निकालें, दिन व दिन हमारी परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. यूपी के एक अन्य मजदूर राम सुंदर ने बातचीत के दौरान कहा कि हमारे घर वालों को बता दें कि वह चिंता न करें और अपना ख्याल रखें.
ऑडियो रिकॉर्डिंग को उनके परिवार से किया साझा
यूपी सरकार के प्रतिनिधि अरुण कुमार ने बताया कि टनल में फंसे मजदूरों के दर्द को कम करने और उन्हें अपने परिवार के बारे में आश्वासन देने के इरादे से उनसे बात की गई, और मजदूरों की बात की ऑडियो रिकॉर्डिंग को उनके परिवार से साझा किया गया. उत्तरकाशी के सिल्क्यारा में टनल बनाने के दौरान 12 नवंबर की सुबह मलबा आ गया था. मलबा आने से टनल में 41 मजदूर फंस गए थे. उन्हें बाहर निकालने के किए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हादसे को हुए 10 दिन बीत चुके हैं लेकिन रेस्क्यू में कोई सफलता नहीं मिल पाई है.
यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी: जब तक सुरंग से नहीं निकलेंगे पति की तस्वीर को सीने से लगाए बैठी