उत्तर प्रदेशभारत

हाथ-पैर बांधे, मुंह में ठूंसा कपड़ा… फोटो भेजकर अपने ही घरवालों से मांगी फिरौती, क्या है पूरा मामला? – Hindi News | Boy plans own kidnapping for money raise crypto currency score stwn

हाथ-पैर बांधे, मुंह में ठूंसा कपड़ा... फोटो भेजकर अपने ही घरवालों से मांगी फिरौती, क्या है पूरा मामला?

लड़के ने प्लान की खुद की किडनेपिंग

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक हैड कांस्टेबल के बेटे ने खुद के किडनैपिंग की साजिश रच डाली. कमिश्नरी में 41वीं वाहिनी पीएसी के हैड कांस्टेबल के बेटे ने अपने किडनेप होने की झूठी साजिश उस वक्त रची जब वह यूपी पुलिस परीक्षा देकर घर लौट रहा था. वापस आने के दौरान उसने रास्ते में खुद के हाथ-पैर बांध लिए और मुंह में कपड़ा ठूंस लिया. कांस्टेबल के बेटे ने एक फोटो खींचकर अपने परिवार वालों को भेज दी और फिरौती की मांग की.

रोहित नाम का लड़का रविवार के दिन यूपी पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा देने के लिए बिजनौर परीक्षा केंद्र पर गया था. उसके बाद वह घर नहीं लौटा. रोहित के पिता गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में पीएससी की 41वीं वाहिनी में हैड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं. परिक्षा के बाद रोहित की बहन को रोहित के मोबाइल से व्हाट्सएप पर एक फोटो आया जिसमें उसके भाई रोहित के हाथ-पैर बंधे थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था. फोटो देखने के बाद उसकी बहन ने परिवार को कॉल किया और बताया कि रोहित किडनेप हो गया है. किडनेपर्स ने उसको रिहा करने के बदले ₹1,00,000 की फिरौती की मांगी.

पुलिस ने ट्रेस की लोकेशन

परिवार को जैसे ही रोहित के किडनेप होने की जानकारी मिली तो उन्होंने इसकी जानकारी कौशांबी थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने जब रोहित के मोबाइल की लोकेशन निकाली तो पता चला कि जो फोटो व्हाट्सएप पर उसकी बहन को भेजा गया है वह गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके से भेजा गया है.

लोकेशन बदल रहा था रोहित

रोहित का मोबाइल लगातार लोकेशन बदल रहा था. उसके मोबाइल की लोकेशन पहले बदायूं फिर लखनऊ में पुलिस को मिली. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस की एक टीम लखनऊ के लिए रवाना की. पुलिस ने लखनऊ से रोहित को सकुशल बरामद कर लिया है. बरामद करने के बाद रोहित से जब पुलिस ने पूछताछ की तो रोहित ने अपने किडनेप होने के ड्रामा की सारी कहानी पुलिस को बता दी. पुलिस के सामने उसने खुद कबूल किया कि उसका किडनेप नहीं हुआ था उसने ही अपने किडनेप होने की झूठी साजिश रची थी. रोहित अपना क्रिप्टो करेंसी का स्कोर बढ़ाना चाहता था.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button