उत्तर प्रदेशभारत

‘हाथ-पैर में 47 फ्रैक्चर’… पूर्व MLA नदीम जावेद पर FIR कराने की खुर्शीद को मिली थी सजा, अब 3 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कांग्रेस के पूर्व विधायक नदीम जावेद के पूर्व प्रतिनिधि खुर्शीद अनवर खान की बेरहमी से पिटाई और जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पीड़ित ने नदीम जावेद के खिलाफ 2 केस दर्ज कराए थे. जिसमें सुलह करने के लिए अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम के नाम पर दुबई और लखनऊ से धमकी भी मिली थी. जान-माल की सुरक्षा के लिए पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों से गुहार भी लगाई थी.

खेतासराय थाना क्षेत्र के पाराकमाल गांव निवासी खुर्शीद अनवर खान कांग्रेस के पूर्व विधायक नदीम जावेद के पूर्व प्रतिनिधि रह चुके हैं. वह नदीम के रिश्तेदार भी हैं. आरोप है कि 22 नवम्बर को घर से जौनपुर जाते समय आरोपियों ने खुर्शीद को लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटकर नाले में फेंक दिया था. राहगीरों की मदद से उन्हें नाले से निकालकर पुलिस को सूचना दी गई थी. वहीं गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था. हमले में खुर्शीद के हाथ-पैर में 47 फ्रैक्चर हुए. फिलहाल पीड़ित का जौनपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर नदीम के खिलाफ लिखने को लेकर पूर्व में नदीम जावेद और उनके गुर्गो पर खुर्शीद अनवर खान के साथ मारपीट व जानलेवा हमला करने के मामले में केस दर्ज हुआ था.

एसपी से लगाई थी सुरक्षा कि गुहार

कांग्रेस नेता नदीम जावेद के खिलाफ केस दर्ज कराने के बाद लखनऊ और दुबई से कॉल करके अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम के नाम पर खुर्शीद अनवर खान को धमकी मिली थी. धमकी देने वाले ने कहा था कि नदीम जावेद के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेकर शांत हो जाओ वरना लाश तक नहीं मिलेगी. पूर्व विधायक और उनके गुर्गों के खिलाफ केस दर्ज कराने के बाद अंडरवर्ल्ड के नाम पर धमकी मिलने पर दोबारा खुर्शीद ने एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा से मिलकर जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी. हालांकि, पुलिस ने नदीम जावेद समेत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी.

कांग्रेस के पूर्व विधायक नदीम जावेद पर दो बार केस दर्ज कराने के कुछ दिनों बाद खुर्शीद पर अज्ञात हमलावरों द्वारा जानलेवा हुआ. जिसमें पीड़ित के हाथ-पैर में 47 फ्रैक्चर हुए हैं. हालांकि इसके पीछे पीड़ित खुर्शीद ने नदीम जावेद और उनकी पत्नी पर गुंडे भेजकर हमला कराने का आरोप लगाया है. फिलहाल, कांग्रेस नेता नदीम जावेद ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए निष्पक्ष जांच की बात कही.

पिता ने दर्ज कराई थी शिकायत

घटना के बाद खुर्शीद अनवर के पिता की तहरीर पर पुलिस ने चार-पांच अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी थी. इलेक्ट्रॉनिक और मैन्युअल सबूतों के आधार पर पुलिस ने नदीम जावेद के करीबी व पूर्व के मुकदमे में आरोपी रहे दीपक जायसवाल समेत दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने खुर्शीद अनवर खान पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला करने के मामले में दीपक जायसवाल, अंकित मौर्य और अंकुल मौर्य को आजाद नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इस सम्बंध में जौनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने बताया कि उक्त मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. पीड़ित का अस्पताल में इलाज चल रहा है, वहां भी सुरक्षा के समुचित इंतजामकिएगएहैं.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button