हाय रे गर्मी… दिल्ली में टूट रहे रिकॉर्ड, फलोदी में पारा 50 के करीब, महाराष्ट्र के अकोला में लगी धारा 144 | weather forecast 26 may 2024 heatwave alert delhi rajasthan Phalodi record temperature increase aaj ka mausam stwd


राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी
उत्तर भारत के कई राज्य भीषण गर्मी की चपेट में हैं. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और बिहार में तापमान 48 डिग्री तक पहुंच रहा है. राजस्थान में गर्मी के इस सीजन में पहली बार अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में राजस्थान के फलोदी जिले में तापमान 49.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. रविवार को राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में तापमान 48.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. महाराष्ट्र के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री के सेल्सियस के पार पहुंच रहा है. बढ़ते तापमान के बीच महाराष्ट्र के अकोला जिले में धारा 144 लगाई गई है.
आसमान से बरसती आग से लोगों को बाहर निकलने में खासा दिक्कत हो रही है. बढ़ते तापमान के साथ ही लू (Heatwave) के थपेड़े भी चल रहे हैं. बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. साथ ही सलाह दी है कि घर से बाहर निकलने से पहले शरीर को पूरी तरह से ढक लें. डिहाइड्रेशन से बचने के लिए पानी का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें.
ये भी पढ़ें
दिल्ली में पारा पहुंचा 48 डिग्री के पार
राजधानी दिल्ली में आसमान से आग बरस रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में तापमान 48.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इसके अलावा नरेला में तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पीतमपुरा में 46.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. जाफरपुर में 46.9 डिग्री तक पारा पहुंच गया.
- सफदरजंग- 45.4 डिग्री सेल्सियस
- पालम में 46.1 डिग्री सेल्सियस
- रिज में 45.5 डिग्री सेल्सियस
- आया नगर में 46.3 डिग्री सेल्सियस
फलोदी में पारा 50 डिग्री के करीब
जयपुर के मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को राजस्थान के फलोदी जिले में सबसे अधिक तापमान 49.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राजस्थान में 28 से 29 मई के बाद तापमान में करीब 2-3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना जताई गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि रविवार को राजस्थान के बाड़मेर जिले में 49.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. इसके साथ ही बीकानेर में 48.6 डिग्री सेल्सियस तक पारा पहुंच गया.
- गंगानगर- 47.8 डिग्री सेल्सियस
- चुरु-47.6 डिग्री सेल्सियस
- पिलानी-47.4 डिग्री सेल्सियस
- कोटा-47.1 डिग्री सेल्सियस
- जोधपुर-46.4 डिग्री सेल्सियस
- जयपुर-45.6 डिग्री सेल्सियस
Heatwave conditions likely in few parts of West Rajasthan, isolated pockets of Punjab, Haryana-Chandigarh-Delhi, Uttar Pradesh, East Rajasthan and Vidarbha on 30th May, 2024.#heatwave #heatwavealert #weatherupdate@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/yClXoCu65d
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 26, 2024
गर्मी के चलते महाराष्ट्र के अकोला में धारा 144
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजधानी दिल्ली में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. साथ ही बताया कि रविवार से बुधवार तक उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ के अलग-अलग इलाकों में भी लू चलने की संभावना है. महाराष्ट्र के अकोला जिले में 45 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. यह राज्य का सबसे गर्म शहर रहा है. जिला कलेक्टर ने सड़कों पर लोगों को बाहर निकलने से रोकने के लिए शहर में धारा 144 लगा दी है.