हाय रे ट्रैफिक जाम! दो महिलाओं की एंबुलेंस में डिलीवरी, एक ने खोया कलेजे का टुकड़ा | Two women delivered Babies in ambulance, one live lost Due to Heavy Traffic Jam in UP’s Kanpur


दो महिलाओं की एंबुलेंस में डिलीवरी
इस वक्त देश में कई जगहों पर मेट्रो का काम चल रहा है, जिस वजह से रास्तों पर डायवर्जन देखने को मिलता है. इन डायवर्जनों की वजह से कई बार रास्ते में लोगों की गाड़ियां गलत तरह से फंस जाती हैं. इसी वजह से कई बार रास्ते में भयंकर जाम लग जाता है. इस बीच रास्ते में घंटों जाम की स्थिति पैदा हो जाती है.
अक्सर एंबुलेंस भी जाम में फंस जाती है. एंबुलेंस में मौजूद मरीजों की स्थिति काफी सीरियस होती है लेकिन समय पर हॉस्पिटल ना पहुंचने से कई बार लोगों को रास्ते में ही जान से हाथ धोना पड़ता है. एक ऐसा ही मामला सामने आया यूपी के कानपुर से.
लोगों को झेलना पड़ता है भीषण जाम
उत्तर प्रदेश के कानपुर के नौबस्ता इलाके में चल रहे मेट्रो निर्माण के चलते सागर हाईवे पर रूट डायवर्जन लगाया गया है. इसके चलते भारी वाहनों को घाटमपुर से बाकी दिशाओं में डाइवर्ट कर दिया जाता है लेकिन उन्नाव से कानपुर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को कानपुर से होकर गुजरना पड़ता है. इसी के चलते कई किलोमीटर तक काफी घंटे का भीषण जाम लोगों को झेलना पड़ता है.
जाम में फंस गईं दो एंबुलेंस
बता दें सागर सागर हाईवे जाम के अलावा हादसों को भी दावत दे रहा है. पिछले 6 महीने की बात करें तो सागर हाईवे पर हादसों में लोगों की जान चली गई है. नौबस्ते में मेट्रो निर्माण के कारण जाम लगता रहता है. जिसके चलते छोटी गाड़ियों के उल्टी दिशा में गुजारने से स्थिति और बिगड़ जाती है. इसी बीच जाम के चलते आज दो एंबुलेंस फंस गईं. दोनों एंबुलेंस में गर्भवती महिलाएं थीं. एंबुलेंस फंसे होने के कारण दोनों महिलाओं को अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका. इसलिए दोनों को रास्ते में ही बच्चे को जन्म देना पड़ा
नवजात ने गवांई जान
एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म देने के कारण एक महिला के नवजात की सही समय पर देखरेख नहीं हो पाई और इस वजह से नवजात की जान चली गई. जबकि दूसरी महिला का बच्चा सुरक्षित है. प्रसव के बाद एक घंटे तक एंबुलेंस जाम में फंसी रही जिसके चलते जब वह अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने बच्चों को डेड घोषित कर दिया. फिलहाल सोनी को भी बिधनू सी.एच.सी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया गया है. वहीं इन घटनाओं के सामने आने के बाद कानपुर हमीरपुर रोड पर डायवर्जेंन के सवाल पर जिम्मेदार घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि उन्नाव और कानपुर जाने वाले वाहनों को सिर्फ कानपुर भेजा जा रहा है. जाम की स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त फोर्स डायवर्सन रूट पर मौजूद रहती है. अगर डायवर्सन में किसी प्रकार की लापरवाही उनके सामने आती है तो वह कार्रवाई करेंगे.