उत्तर प्रदेशभारत

होंडा सिटी कार से बकरा चोरी, जबलपुर में VIP चोरों का गैंग देता था अंजाम; गाड़ी में मिले 8 बकरे

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के अधारताल पुलिस ने अनोखी और चौंकाने वाली घटना का खुलासा किया है. पुलिस ने लग्जरी कार में घूमने वाले एक ऐसे वीआईपी चोर गिरोह को पकड़ा है जो शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घूम घूमकर रेकी करते था. इसके बाद रात के अंधेरे में बकरा-बकरी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस ने इस हाई-प्रोफाइल चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी के 8 बकरे और होंडा सिटी कार बरामद की है.

अधारताल थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे ने जानकारी देते हुए बताया कि गौतम नगर महाराजपुर निवासी हेमंत रजक ने शिकायत दर्ज कराई की उसने अपने घर में बकरा-बकरी पाल रखे हैं. 25 अप्रैल की रात को उनके पिता अशोक रजक बकरियों को चराकर घर लाए और उन्हें घर के बाहर खुले में बांध दिया. रात करीब 11 बजे तक सभी बकरा-बकरी बंधे हुए थे, लेकिन सुबह 4 बजे उठने पर पता चला कि 9 बकरा-बकरी चोरी हो गए. इसके बाद सुबह थाने में आकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी

थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके से आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जिसमें स्पष्ट रूप से देखा गया कि चोर एक होंडा सिटी कार में बकरे ले जाते हुए दिखाई दिए. फुटेज के आधार पर जब कार नंबर की तलाश की गई तो उसका मालिक मोहरिया हनुमानताल निवासी अयान अख्तर निकला. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि उसने 19 वर्षीय मोहनिया रांझी निवासी योगेन्द्र यादव और 22 वर्षीय मक्का नगर निवासी मोहसिन रजा के साथ मिलकर बकरों की चोरी की है. चोरी किए गए बकरे पठानी मोहल्ला पनागर निवासी भूरा उर्फ उमर को बेचने के लिए दिए गए थे, जिसने उन्हें करोंदा खेरी गांव में छिपा रखा था.

8 बकरे और एक कार बरामद

पुलिस ने चारों आरोपियों की निशानदेही पर 8 बकरे और चोरी में प्रयुक्त होंडा सिटी कार को बरामद किया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है. पुलिस को उम्मीद है कि इनसे शहर में हुई अन्य बकरे चोरी की घटनाओं का भी खुलासा हो सकता है, क्योंकि बीते कुछ दिनों में जबलपुर जिले के चरगवां में देवरी, घुघरी, सुनवारा और चरगवां रिखवारी झिरिया के पास से सुल्तान नाम की बकरी हुई. इसके इलावा सीहोरा, मझगवां, मझोली एवं बरगी कुंडम में एक दर्जन से ज्यादा बकरा चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. अन्य पुलिस थाने की पुलिस भी इन आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ कर सकती है.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे ने जानकारी देते हुए बताया कि यह गिरोह चोरी को वीआईपी स्टाइल में अंजाम देता था. ताकि उन पर शक न हो. लेकिन सीसीटीवी कैमरे और सतर्कता के चलते पुलिस ने उन्हें धर दबोचा है, जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि अपने मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर रखें और कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button