होली पर डीजे को लेकर विवाद… दांतों से काट डाला युवक का कान, डॉक्टर ने जोड़ने से किया मना | Chandauli holi dj Controversy Young man’s ear cut off with his teeth doctor refused to attach-stwma


घायल लालू यादव
उत्तर प्रदेश के चंदौली में होली के दिन शराब के नशे में एक युवक ने बहसीपन की हदें पार कर दी. डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में आरोपी ने दांत से अपने साथी का कान काट दिया. आरोपी की इस हरकत से पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. कान का एक हिस्सा अलग होकर जमीन पर गिर गया. डॉक्टर ने युवक का इलाज तो किया लेकिन कटा हुआ कान दोबारा जोड़ने से मना कर दिया.
घटना जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव की है. कान में गंभीर चोट आने से पीड़ित काफी परेशान है. उसका इलाज जारी है. घटना के बारे में जिसने सुना वह अचंभित रह गया. लोग घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. मामलू विवाद पर युवक का दांतों से कान काट लेने की खबर सुन हर कोई हैरान है. वहीं, घटना से पीड़ित के परिजन पुलिस से शिकायत किए जाने की बात कर रहे हैं.
डीजे पर हुआ बवाल
जिले के काजीपुर गांव में नशे में धुत्त दो युवकों में डीजे को लेकर मामूली विवाद हो गया. इसमें एक युवक ने दूसरे युवक का दांतों से कान काट लिया. घटना से पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया. दरअसल, गांव में होली को लेकर डीजे लगाया गया था. लोग रंग से सराबोर हो डीजे पर जमकर थिरक रहे थे. डीजे पर गांव के रिंकू यादव और लालू यादव भी मस्ती कर रहे थे. इतने में रिंकू यादव ने लालू यादव की मोबाइल से वीडियो बनानी शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें
विवाद में दांतों से काट डाला कान
लालू ने ऐसा करने से मना किया. उसने रिंकू से वीडियो न बनाने के साथ मोबाइल मांगा. इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. रिंकू नशे में कुछ ज्यादा ही धुत्त था वह गुस्से में आ गया और उसने लालू यादव का कान दांतों से दबा लिया. इस पर लालू दर्द से चीखने लगा. लोगों ने बीच-बचाव किया लेकिन रिंकू पर बहसीपन सवार था. काफी मुश्किल से रिंकू को लालू से दूर किया. इस दौरान रिंकू ने लालू के कान का बड़ा हिस्सा काटकर उसे अलग कर दिया. घायल लालू को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने उसकी मरहम-पट्टी की. चिकित्सक ने बताया कि कान का जख्म भर सकता है लेकिन कटा हुआ कान वापस नहीं जोड़ा जा सकता.