खेल

02 SEP Paris Paralympics 2024 day 5 schedule India can expect total 10 medals in different games Sheetal Devi

Paris Paralympics 2024 Day 5 Schedule: भारत के लिए पेरिस पैरालंपिक अच्छा गुजर रहा है. 4 दिन के हो चुके खेलों में भारत की झोली में कुल 7 मेडल आ चुके हैं, जिसमें 1 गोल्ड 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज शामिल हैं. भारत ने इससे पहले टोक्यो हुए पैरालंपिक में कुल 19 मेडल अपने नाम किए थे. जाहिर है, इस बार भारतीय एथलीट्स पेरिस में उस नंबर और बड़ा बनाना चाहेंगे. तो हम आपको बताएंगे कि आज यानी पेरिस पैरालंपिक के 5वें दिन भारत की झोली में करीब 10 मेडल आ सकता हैं. 

आज के दिन भारत को पैरा बैडमिंटन, पैरा एथलेटिक्स, पैरा शूटिंग और पैरा आर्चरी में मेडल मिल सकते हैं. तमाम एथलीट्स मेडल मैच/फाइनल मैच खेलेंगे, जबकि कई खिलाड़ी मेडल राउंड के लिए क्वालीफाई करने की तरफ देंखेंगे. बता दें कि बीते रविवार (01 सितंबर) भारत की मेडल संख्या बढ़कर 7 हुई थी.  

पेरिस पैरालंपिक में 02 सितंबर को भारत का शेड्यूल

पैरा बैडमिंटन

दोपहर 12 बजे से: मिश्रित युगल एसएच6 कांस्य पदक मैच में नित्या श्री सिवान/शिवराजन सोलाईमलाई बनाम सुभान/मर्लिना (इंडोनेशिया)

11.50 बजे: महिला एकल एसएच6 कांस्य पदक मैच में नित्या श्री सिवान बनाम रीना मार्लिना (इंडोनेशिया)

3.30 बजे: पुरुष एकल SL3 स्वर्ण पदक मैच में नितेश कुमार बनाम डैनियल बेथेल (ग्रेट ब्रिटेन)

9.40 बजे: पुरुष एकल एसएल4 स्वर्ण पदक मैच में सुहास यतिराज बनाम लुकास मजूर (फ्रांस)

9.40 बजे: पुरुष एकल एसएल4 कांस्य पदक मैच में सुकांत कदम बनाम फेडी सेतियावान (इंडोनेशिया)

टाइमिंग तय होना बाकी: महिला एकल एसयू5 कांस्य और/या स्वर्ण पदक मैच में थुलासिमथी मुरुगेसन/मनीषा रामदास

पैरा एथलेटिक्स

1.30 बजे: योगेश कथूनिया पुरुष डिस्कस थ्रो F56 फाइनल में

10.30 बजे: पुरुषों की भाला फेंक F64 फाइनल में सुमित अंतिल, संदीप और संदीप सरगर

10.34 बजे: कंचन लखानी महिला डिस्कस थ्रो F53 फाइनल में

11.50 बजे: दीप्ति जीवनजी महिलाओं की 400 मीटर टी20 राउंड 1 में

पैरा शूटिंग 

12.30 बजे: निहाल सिंह और अमीर भट पी3 मिश्रित 25 मीटर पिस्टल एसएच1 क्वालिफिकेशन प्रिसिजन राउंड में

4.30 बजे: निहाल सिंह और अमीर भट पी3 मिक्स्ड 25 मीटर पिस्टल एसएच1 क्वालिफिकेशन रैपिड राउंड में

8.15 बजे: निहाल सिंह और अमीर भट पी3 मिश्रित 25 मीटर पिस्टल एसएच1 फाइनल में (अगर क्वालिफाई किया)

पैरा आर्चरी

8.40 बजे: राकेश कुमार और शीतल देवी मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन क्वार्टर फाइनल में

9.40 बजे: राकेश कुमार और शीतल देवी मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन सेमीफाइनल में (अगर क्वालिफाई किया)

10.35 बजे: राकेश कुमार और शीतल देवी मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन कांस्य पदक मैच में (अगर क्वालिफाई किया)

10.55 बजे: राकेश कुमार और शीतल देवी मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन स्वर्ण पदक मैच में (अगर क्वालिफाई किया).

 

ये भी पढ़ें…

Paralympics 2024: गोल्ड मेडल जीतने के लिए तैयार हैं ‘कलेक्टर साहब’, सुहास एलवाई ने फाइनल में बनाई जगह

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button